पश्चिमी चंपारण: बिहार (Bihar) के कई जिलों में देसी शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत (Poisonous Liquor Death in Bihar) हो गयी है. इस हादसे के बाद प्रशासन शराब के अवैध धंधे के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ दिया है. लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. वाल्मिकी नगर (Valmiki Nagar) में देसी शराब बनाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दो कारोबारी भागने में सफल रहे. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पश्चिमी चंपारण: जहरीली शराब से 15 की संदिग्ध मौत के बाद एक्शन में पुलिस
वाल्मीकिनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ललन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि भेड़िहारी कंपार्ट स्थित बंसवारी में कुछ शराब कारोबारियों द्वारा चुलाई शराब बनाकर बेचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद बीएमपी जवानों के साथ छापेमारी की गई. वहां पर पुलिस को देखते ही तीन लोग गैलन लेकर भागने लगे. उसी क्रम में एक व्यक्ति राजेश मुंडा पकड़ा गया. उसके पास से गैलन में 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. दो फरार हो गये.
दो अन्य फरार आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. इस मामले में मद्य निषेध की धारा के तहत वाल्मीकिनगर थाना में कांड संख्या 75/21 दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) शराबबंदी कानून को ले मंगलवार को समीक्षा कर रहे हैं, वहीं जिला उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार संयुक्त रूप से जिले में छापेमारी अभियान भी चला रही है.
ये भी पढ़ें: दलित नाबालिग का अपहरण के बाद महीनों किया सामूहिक दुष्कर्म, गांव के युवकों पर ही आरोप