ETV Bharat / state

सराहनीय: स्कूल निर्माण के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने दान की 2 एकड़ जमीन - inspirational news

बगहा के इलाके के बच्चों को शिक्षा के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था. इस समस्या का हल निकालने के लिए और बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए बुजुर्ग दम्पति ने दो एकड़ जमीन कर दी.

बुजुर्ग दंपति
बुजुर्ग दंपति
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 8:18 PM IST

बेतिया(बगहा): जिले के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने जनसरोकार की अनोखी मिसाल कायम की है. स्थानीय बच्चों की समस्या को देखते हुए उन्होंने स्कूल निर्माण के लिए 2 एकड़ जमीन दान कर दी. मामला रामनगर अंतर्गत मुजरा गांव का है. उनके इस कार्य की गांव भर में सराहना हो रही है.

दरअसल, इलाके के बच्चों को पढ़ने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था. इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. कई परिवार वाले अपने बच्चों को पढ़ने भी नहीं जाने देते थे. इस समस्या का निदान करने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने यह फैसला लिया. इससे ग्रामीण काफी खुश हैं.

BAGHA
स्कूल के लिए दान में दी गई जमीन

दान की करोड़ों की जमीन
मुजरा गांव निवासी विनोद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ने विद्यालय के लिए दो एकड़ जमीन दी है. वे पेशे से किसान हैं और खुद झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं. बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि वे पहले इस जमीन पर अस्पताल बनवाना चाहते थे. लेकिन शिक्षा का अलख जगे इस दिशा में सोचते हुए उन्होंने स्कूल के लिए जमीन देने का फैसला किया और आरएसएस वालों को जमीन दान की.

देखें रिपोर्ट

स्कूल खुलने से बच्चों को मिलेगी राहत
बता दें कि मुजरा गांव में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय ही है. इस कारण नौंवी-दसवीं की पढ़ाई करने कर लिए छात्र-छात्राओं को कोसों दूर का सफर तय कर रामनगर शहर में जाना पड़ता है. इस वजह से गांव में विद्यालय की जरूरत को देखते हुए विनोद श्रीवास्तव ने विद्यालय खुलवाने की सोची और 17 कट्ठा जमीन दान की है, जिससे ग्रामीणों में खुशी है.

गांव भर में हो रही सराहना
बुजुर्ग विनोद श्रीवास्तव की ओर से समाजहित में लिए गए इस निर्णय की चारों ओर सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि विद्यालय खुलने से इलाके की तस्वीर बदलेगी. बच्चे शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करेंगे. समाज में रह रहे अन्य लोगों को भी ऐसा करना चाहिए.

बेतिया(बगहा): जिले के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने जनसरोकार की अनोखी मिसाल कायम की है. स्थानीय बच्चों की समस्या को देखते हुए उन्होंने स्कूल निर्माण के लिए 2 एकड़ जमीन दान कर दी. मामला रामनगर अंतर्गत मुजरा गांव का है. उनके इस कार्य की गांव भर में सराहना हो रही है.

दरअसल, इलाके के बच्चों को पढ़ने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था. इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. कई परिवार वाले अपने बच्चों को पढ़ने भी नहीं जाने देते थे. इस समस्या का निदान करने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने यह फैसला लिया. इससे ग्रामीण काफी खुश हैं.

BAGHA
स्कूल के लिए दान में दी गई जमीन

दान की करोड़ों की जमीन
मुजरा गांव निवासी विनोद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ने विद्यालय के लिए दो एकड़ जमीन दी है. वे पेशे से किसान हैं और खुद झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं. बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि वे पहले इस जमीन पर अस्पताल बनवाना चाहते थे. लेकिन शिक्षा का अलख जगे इस दिशा में सोचते हुए उन्होंने स्कूल के लिए जमीन देने का फैसला किया और आरएसएस वालों को जमीन दान की.

देखें रिपोर्ट

स्कूल खुलने से बच्चों को मिलेगी राहत
बता दें कि मुजरा गांव में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय ही है. इस कारण नौंवी-दसवीं की पढ़ाई करने कर लिए छात्र-छात्राओं को कोसों दूर का सफर तय कर रामनगर शहर में जाना पड़ता है. इस वजह से गांव में विद्यालय की जरूरत को देखते हुए विनोद श्रीवास्तव ने विद्यालय खुलवाने की सोची और 17 कट्ठा जमीन दान की है, जिससे ग्रामीणों में खुशी है.

गांव भर में हो रही सराहना
बुजुर्ग विनोद श्रीवास्तव की ओर से समाजहित में लिए गए इस निर्णय की चारों ओर सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि विद्यालय खुलने से इलाके की तस्वीर बदलेगी. बच्चे शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करेंगे. समाज में रह रहे अन्य लोगों को भी ऐसा करना चाहिए.

Last Updated : Jul 19, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.