ETV Bharat / state

बेतिया: ना चेहरे पर मास्क ना सोशल दूरी, बस स्टैंड में कोरोना नियम की उड़ रही धज्जियां - broken corona rules

कोरोना एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू दिया गया है. मास्क लगाना अनिवार्य है. इस परिस्थिति में भी कोविड-19 के संक्रमण का डर लोगों के मन से समाप्त हो गया है. जिसकी बानगी बेतिया बस स्टैंड में देखने को मिली. बेखौफ लोग सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क लगाएं घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में वे स्वयं और अपने परिवार को खतरे में डाल रहे हैं.

ना चेहरे पर मास्क है ना सोशल दूरी
ना चेहरे पर मास्क है ना सोशल दूरी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:32 PM IST

बेतिया: कोविड को लेकर लोग कितने जागरूक है इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत बेतिया बस स्टैंड में पहुंचा. जहां लोग बिना मास्क लगाए और बिना शारीरिक दूरी बनाए नजर आए. यहां पर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. कुछेक राहगीरों के चेहरे पर मास्क नजर आए. लेकिन ज्यादातर लोगों के चेहरे से मास्क गायब था. ये स्थिति काफी डरावनी थी. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था. कि यहां कभी कोरोना का प्रकोप रहा ही नहीं है. बिना मास्क लगाए लोग बसों में सफर कर रहे हैं. बस के संचालक बिना थर्मल स्क्रीनिंग और बिना सैनिटाइजिंग किए यात्रियों को बस में बैठा रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों का पालन दूर-दूर तक बसों में नजर नहीं आया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का नया रूप बच्चों को बना रहा शिकार, जानें क्या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह
'बेतिया बस स्टैंड पर लगातार जिला परिवहन विभाग की नजर है. वहां लगातार जांच की जा रही है. जो भी लोग बिना मास्क के पाए जा रहे हैं. उन्हें फाइन किया जा रहा है. साथ ही बस मालिकों को भी कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि अगर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाएगी तो उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और बसों को जब्त कर लिया जाएगा.' राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी

देखें रिपोर्ट
लोगों में नहीं है कोरोना का डर बेतिया बस स्टैंड में कोरोना गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. यात्रियों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा है. और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना ही बेमानी होगी. लोग नियमों को ताक पर रखकर सफर कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को सख्त रुख अख्तियार करने की जरूरत है. नहीं तो कोरोना संक्रमण अगर फिर से विकराल रूप ले लिया तो इसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा.

बेतिया: कोविड को लेकर लोग कितने जागरूक है इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत बेतिया बस स्टैंड में पहुंचा. जहां लोग बिना मास्क लगाए और बिना शारीरिक दूरी बनाए नजर आए. यहां पर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. कुछेक राहगीरों के चेहरे पर मास्क नजर आए. लेकिन ज्यादातर लोगों के चेहरे से मास्क गायब था. ये स्थिति काफी डरावनी थी. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था. कि यहां कभी कोरोना का प्रकोप रहा ही नहीं है. बिना मास्क लगाए लोग बसों में सफर कर रहे हैं. बस के संचालक बिना थर्मल स्क्रीनिंग और बिना सैनिटाइजिंग किए यात्रियों को बस में बैठा रहे हैं. शारीरिक दूरी के नियमों का पालन दूर-दूर तक बसों में नजर नहीं आया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का नया रूप बच्चों को बना रहा शिकार, जानें क्या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह
'बेतिया बस स्टैंड पर लगातार जिला परिवहन विभाग की नजर है. वहां लगातार जांच की जा रही है. जो भी लोग बिना मास्क के पाए जा रहे हैं. उन्हें फाइन किया जा रहा है. साथ ही बस मालिकों को भी कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि अगर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाएगी तो उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और बसों को जब्त कर लिया जाएगा.' राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी

देखें रिपोर्ट
लोगों में नहीं है कोरोना का डर बेतिया बस स्टैंड में कोरोना गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. यात्रियों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा है. और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना ही बेमानी होगी. लोग नियमों को ताक पर रखकर सफर कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को सख्त रुख अख्तियार करने की जरूरत है. नहीं तो कोरोना संक्रमण अगर फिर से विकराल रूप ले लिया तो इसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.