पश्चिम चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगहा के चम्पापुर से जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने पड़री पोखर किनारे पौधरोपण कर इस अभियान का आगाज किया. साथ ही आदर्श गांव के तौर पर विकसित किए गए गांव का भ्रमण भी किया.
ई-रिक्शा से लिया जायजा
सीएम नीतीश कुमार यहां पहुंचते ही सबसे पहले पड़री पोखर का भ्रमण किया. ई- रिक्शा पर बैठ उन्होंने पोखर के चारों तरफ का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने पौधरोपण कर जल जीवन हरियाली अभियान को गति प्रदान की. इस मौके पर पोखर किनारे 1000 पौधे लगाए गए. इसके साथ-साथ साथ नीतीश कुमार ने पोखर में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए पानी में मछलियां भी डाली.
'पर्यावरण को लेकर सरकार चिंतित'
लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे के सभी अतिक्रमिक पोखर, कुआं और चापाकल सहित सोख्ता निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही सरकार की ओर से तय किया गया लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पर्यावरण सरंक्षण को लेकर काफी चिंतित है. यही वजह है कि इस अभियान के तहत इन सारे कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. बता दें कि नीतीश कुमार ने करोड़ों रुपये के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.
लोगों ने CM का किया स्वागत
बता दें कि पर्यावरण सरंक्षण को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी संवेदनशील नजर आ रहे हैं. इसको लेकर वह जल जीवन हरियाली अभियान का आगाज किए हैं. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता भी देखी गई. लोगों ने अपने घरों के आगे रंगोली बनाकर सीएम का स्वागत किया.