बगहा: नेपाल में सोमवार को नव वर्ष 2077 का आगाज हुआ. इस अवसर पर नेपाली नागरिकों ने लोगों ने भारत की तर्ज पर सोमवार की सुबह को अपने घर और छतों पर खड़े होकर पहले राष्ट्रगान गाया और इसके बाद कोरोना कमांडोज के लिए तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. बता दें कि नेपाल में भी कोरोना को लेकर लॉकडाउन लागू है.
नेपाल के पीएम ने किया आह्वान
बता दें कि इस समय कोरोना को लेकर पूरा विश्व महामारी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में नेपाल में भी संपूर्ण लॉकडाउन है. नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने नागरिकों से ट्वीट के माध्यम से आह्वान किया था कि इस महामारी के समय जो भी चिकित्सक, पुलिस और प्रशासन के लोग कोरोना वारियर्स के तौर पर देश की सेवा में जुटे हैं. उनका मनोबल बढ़ाने के लिए राष्ट्रगान गाकर तालियों से उनका सम्मान करें और उनका मनोबल बढ़ाएं. नेपाल के लोगों ने अपने पीएम के इस अपील के बाद अहले सुबह ही कोरोना कमांडोज के लिए जमकर ताली बजाई.
धूमधाम से मनाया जा रहा नया साल
बता दें कि नेपाल के कैलेंडर के मुताबिक सोमवार को नेपाल में नया वर्ष का शुभारंभ हो गया. यहां पर नेपाली नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ अपने घर में ही रहकर नव वर्ष 2077 मनाया. लोगों ने अपने पीएम के आवाह्ण पर सोमवार की सुबह अपने-अपने घर की छतों और बालकनी में खड़े होकर नव वर्ष के मौके पर राष्ट्रगान गाया और तालियां बजा कर कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया. लोगों ने कहा कि हमारे देश के सच्चे वारियर्स के सम्मान में पीएम की अपील पर लोगों ने उनका तहे दिल से स्वागत किया है.