पश्चिम चंपारण: पिछले कुछ समय से नेपाल और भारत मे नक्शे को लेकर विवाद चल रहा है. इस सबके बीच एक नया मामला सामने आया है. इंडो-नेपाल भिखनाठोड़ी बॉर्डर पर नेपाल ने पानी पर रोक लगा दी है. इससे बॉर्डर के पास के सात गांव प्रभावित हुए हैं. मामले के बाद से हजारों किसान आक्रोशित हैं.
नेपाल ने नाले को किया बंद
इंडो-नेपाल भिखनाठोड़ी बॉर्डर पर दोनों देश के अधिकारी आमने-सामने हो गए हैं. नेपाल से आ रहे नाले पर बालू-पत्थर डालकर नेपाल के प्रशासन और वहां के ठेकेदारों ने इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. बॉर्डर की पिलर संख्या 435/1 के बगल से दो नाले भारतीय सीमा में आते थे.
दोनों नालों से सात गांव की हजारों एकड़ जमीन का पटवन होता था. भारतीय मूल के अधिकारी और एसएसबी के अधिकारी नाला स्थल पर पहुंचकर नेपाली अधिकारियों से घंटों वार्ता करते रहे. नेपाल के सशस्त्र सीमा प्रहरी इंस्पेक्टर दीपक दाल और सड़क निर्माण इंजीनियरों ने बताया कि पुल के करीब से नाला जाता था इसलिए उसे भर दिया गया है.
'पानी के लिए अनशन'
पानी रोके जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे हैं. सभी अनशन पर बैठ गए. पश्चिमी चंपारण प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है. इस बाबत, एक स्थानीय ने बताया कि पानी सदियों से यहां आ रहा है. अंग्रेजों के जमाने से पानी आ रहा है. नेपाल और भारत के बीच तनाव जरूर हुआ लेकिन कभी पानी नहीं रुका. उन्होंने बताया कि इससे हजारों हजार एकड़ खेतों की सिंचाई होती है. ऐसे में पानी रोके जाने से समस्या खड़ी हो गई है. पानी के लिए हम अनशन पर बैठ रहे हैं.
पहले भी हो चुका है विवाद
बता दें कि भिखनाठोड़ी बॉर्डर पर नाले के पानी को लेकर पहले भी बॉर्डर पर कई बार विवाद हो चुका है. वर्ष 2013 में दोनों देशों के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी, जिसमें पंडई नदी से भारतीय सीमा में जाने वाले दोनों नालों में 30-30% पानी देने पर समझौता हुआ था. तीसरे नाले के भर दिए जाने की वजह से वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
एक नाले से पानी का सप्लाई
नेपाली प्रहरी के इंस्पेक्टर दीपक दाल ने कहा पुल का एप्रोच शुरू करने के लिए एक नाले को भर दिया गया है. भारतीय मूल में एक ही नाले से पानी जाएगा. उसी नाले को आगे ले जाकर दो नालों का निर्माण भारतीय किसान कर लें. नाला बंद हो जाने के कारण भारतीय मूल के किसान काफी आक्रोशित हैं. दोनों नालों को चालू करने की मांग को लेकर हजारों किसान बॉर्डर पर जमे हुए हैं. भारतीय क्षेत्र का नाला भरने से सीमा पर तनाव बढ़ गया है.