बेतिया: यूपी बिहार सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र के दहवा बासी गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक युवक की मौत (Murder in Land Dispute in Bagaha) हो गई. मारपीट के बाद उक्त युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन उसे गोरखपुर अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि युवक ने आरोपी के बड़े भाई से जमीन खरीदी थी.
यह भी पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या
जमीन खरीदार की कर दी पिटाईः बता दें कि धनहा थाना क्षेत्र के दहवा बासी में बड़े भाई द्वारा दूसरे व्यक्ति को जमीन बेचना छोटे भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने जमीन खरीदने वाले युवक की पिटाई कर हत्या कर दी. इलाज के क्रम में उक्त युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. परिजनों के मुताबिक मृतक सुरेश गोड़ अपने खरीदे गए भूमि पर दीवार बनवा रहा था. इसी दौरान तपेश्वर चौधरी के पुत्र हरद्वाल चौधरी ने पीछे से बांस और लाठी से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
रास्ते में ही युवक ने तोड़ा दमः डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. जबतक परिजन गोरखपुर बेहतर इलाज करवाने के लिए पहुंचते तब तक पीड़ित ने दम तोड़ दिया. मृतक सुरेश गोड़ के भाई अजय कुमार ने बताया कि आरोपी हरद्वाल चौधरी के बड़े भाई से यह जमीन खरीदे हुए थे और मौके पर खड़े होकर दीवार खड़ी करवा रहे थे. तभी एकाएक आरोपी ने हमला कर दिया. मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP