प. चंपारण: साइबर अपराध (Cyber Crime) के एक मामले में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) बगहा पहुंची. चौतरवा थाना में बुधवार सुबह पहुंची पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर हरियाणा ले गई. उसका बड़ा भाई फरार है. चौतरवा थाने में तैनात होमगार्ड मार्कण्डेश्वर सिंह के बेटे सुमंत सिंह की तलाश में पुलिस पहुंची थी. लेकिन वह फरार हो गया. उसके छोटे भाई सुगंध सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
यह भी पढ़ें- हो जाइये सावधान... बिहार में बढ़ रहा 'साइबर क्राइम', 6 सालों में 5 गुना बढ़े मामले
दरअसल पेशे से M-Tech इंजीनियर सुमन्त सिंह और उसके भाई सुगंध सिंह को हरियाणा पुलिस एक साइबर क्राइम के मामले में तलाश कर रही थी. इन दोनों पर 1.30 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है. जानकारी मिली कि वह गुड़गांव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम किया करता था. काम छोड़ कर साइबर अपराध करने लगा था.
बता दें कि साइबर अपराध का जांच करने जब हरियाणा से 10 सदस्यीय टीम बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाने में पहुंची तो हड़कंप मच गया. टीम ने बुधवार की सुबह चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव निवासी मार्कण्डेश्वर सिंह के घर पर छापेमारी कर उनके छोटे बेटे सुगंध सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने चौतरवा थाना में आकर मामले की लिखित रूप में जानकारी दी.
इस फर्जीवाड़े के मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. उसी के बयान पर साइबर अपराध के मामले में फरीदाबाद, हरियाणा की पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. आरोपी सुमंत और उसके भाई सुगंध के ऊपर 1.30 करोड़ रुपए फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. टोटल फॉर्जरी इंटरनेट के माध्यम से हुआ है. वहीं आरोपियों पर गोल्ड के भी हेरा फेरी करने का आरोप है.
बता दें कि आरोपी के पिता मार्कण्डेश्वर सिंह चौतरवा थाना में होमगार्ड के जवान हैं. सुगंध सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई. इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले. जिसे हरियाणा पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गई. वहीं तलाशी के दौरान सुगंध सिंह का एक फर्जी पहचान पत्र मिला, जो होमगार्ड का था. उस पर सुगंध सिंह अपना फोटो लगाकर होमगार्ड का जवान अंकित कराया था. अब हरियाणा पुलिस होमगार्ड जवान के बड़े बेटे और पूरे घटना के मास्टरमाइंड सुमन्त सिंह की गिरफ्तारी में जुटी है.
यह भी पढ़ें- सावधानः अब सोशल मीडिया अपग्रेडेशन का इस्तेमाल कर अपराधी बना रहे साइबर ठगी के शिकार