बेतिया(वाल्मीकिनगर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गांव-गांव सड़क योजना के तहत वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने सोमवार को वाल्मीकिनगर नौरंगिया थाना क्षेत्र के थरुहट क्षेत्र के 4 गांव को आपस में जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया. इसकी लागत 3 करोड़ 18 लाख रुपये है.
मटियरिया से कटैया और दरदरी से देवताहां गांव तक कच्ची सड़क होने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में छोटे से रास्ते की जगह लंबा रास्ता तय करना पड़ता था. लगभग 70 साल से क्षेत्र के ग्रामीण पक्की सड़क से आवागमन से वंचित थे. आजादी के इतने लंबे अंतराल के बाद भी इन क्षेत्रों में बेहतर सड़क का अभाव था.
गांव वालों को जर्जर सड़क से मिलेगा निजात
विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों का चयन कर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर सात निश्चय योजना के तहत गांव-गांव घर-घर विकास योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वही गांव को पक्कीकरण सड़क से जोड़ने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है.