ETV Bharat / state

Bettiah News: नरकटियागंज में उपद्रवियों ने तालाब में डाला जहर, मरी मछलियां - poison poured in pond

नरकटियागंज में अज्ञात बदमाशों ने एक मत्स्यपालक के निजी तालाब में जहर डाल दिया. जिससे तालाब की मछलियां मर गई. इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित मत्स्यपालक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

तालाब में मरी हुई मछली
तालाब में मरी हुई मछली
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:30 AM IST

बेतिया: पश्चिम चम्पारण ( West Champaran ) जिले के नरकटियागंज ( Narkatiaganj ) में एक किसान के पोखर में जहर डालने का मामला सामने आया है. जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव में एक निजी पोखर में लाखों की मछलियां मरी हुई पायी गई हैं. पानी की सतह पर उपला रही मछलियों को देखकर मत्स्यपालक (Fisherman) के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें:#JeeneDo: छपरा में हैवानियत की सारी हदें पार, रेप के बाद महिला की हत्या, फिर फोड़ दी आंखें

मत्स्यपालक ने घटना की सूचना पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. माना जा रहा है कि किसी ने पोखरे में जहर डाल दिया है. जिससे लाखों की मछलियां मर गईं हैं. बताया जा रहा है कि मतस्यपालक मंजीत कुमार ने कर्ज पर पैसे लेकर मछली पालन शुरू किया था. कई वर्षों तक मछली पालन से अच्छी खासी आमदनी होती रही.

हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने पोखरे में मछली के जीरे डाले थे. मछलियां बड़ी हो गई थीं. मत्स्यपालक अब उसे बाहर निकालने की सोच रहे थे. पोखरे में करीब 3 क्विंटल मछली मौजूद थी. इसी दौरान सोमवार की सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि पोखर के पानी की सतह पर मछलियां उपला रही है.

घटना की सूचना मिलते ही मत्स्यपालक पोखर में जाकर देखा तो मछलियां मरी हुई पानी की सतह पर दिखी. इस घटना की जानकारी लगते ही धीरे-धीरे गांव के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए. मछलियों को छानकर बाहर निकाला गया. वहीं पोखर में चुना डालकर नीचे जीवित मछलियों को बचाने की कोशिश की गई है. इस घटना के बाद मत्स्यपालक मंजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ग्रामीणों का मानना है कि मछलियों को मारने की नीयत से किसी ने पोखर में जहर डाल दिया है. हालांकि मछलियों और पोखरे की पानी जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा. तालाब में मछली के मर जाने से मत्स्य पालक को करीब 2 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बेतिया: पश्चिम चम्पारण ( West Champaran ) जिले के नरकटियागंज ( Narkatiaganj ) में एक किसान के पोखर में जहर डालने का मामला सामने आया है. जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव में एक निजी पोखर में लाखों की मछलियां मरी हुई पायी गई हैं. पानी की सतह पर उपला रही मछलियों को देखकर मत्स्यपालक (Fisherman) के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें:#JeeneDo: छपरा में हैवानियत की सारी हदें पार, रेप के बाद महिला की हत्या, फिर फोड़ दी आंखें

मत्स्यपालक ने घटना की सूचना पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. माना जा रहा है कि किसी ने पोखरे में जहर डाल दिया है. जिससे लाखों की मछलियां मर गईं हैं. बताया जा रहा है कि मतस्यपालक मंजीत कुमार ने कर्ज पर पैसे लेकर मछली पालन शुरू किया था. कई वर्षों तक मछली पालन से अच्छी खासी आमदनी होती रही.

हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने पोखरे में मछली के जीरे डाले थे. मछलियां बड़ी हो गई थीं. मत्स्यपालक अब उसे बाहर निकालने की सोच रहे थे. पोखरे में करीब 3 क्विंटल मछली मौजूद थी. इसी दौरान सोमवार की सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि पोखर के पानी की सतह पर मछलियां उपला रही है.

घटना की सूचना मिलते ही मत्स्यपालक पोखर में जाकर देखा तो मछलियां मरी हुई पानी की सतह पर दिखी. इस घटना की जानकारी लगते ही धीरे-धीरे गांव के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए. मछलियों को छानकर बाहर निकाला गया. वहीं पोखर में चुना डालकर नीचे जीवित मछलियों को बचाने की कोशिश की गई है. इस घटना के बाद मत्स्यपालक मंजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ग्रामीणों का मानना है कि मछलियों को मारने की नीयत से किसी ने पोखर में जहर डाल दिया है. हालांकि मछलियों और पोखरे की पानी जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा. तालाब में मछली के मर जाने से मत्स्य पालक को करीब 2 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.