बेतिया: बेतिया में बच्चे की पिटाई (Child Beating In Bettiah) का मामला सामने आया है. मामला साठी थाना अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के छरदवाली गांव की है. जहां नाबालिग दस वर्षीय बच्चे को चोरी के आरोप में एक दुकानदार ने पिटाई कर दी फिर रस्सी में बांध कर पूरे गांव में घुमाया. उसके बाद पेड़ में बांध बच्चे की पिटाई की गई. मासूम बच्चा स्कूल से पढ़ कर वापस आने के दौरान दुकान में चॉकलेट खरीदने गया था. इसी दौरान दुकानदार ने बच्चे को चोरी के शक में पकड़ कर पीट दिया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में कोचिंग का टीचर बना हैवान, बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि शरीर पर पड़ गए लाल निशान
नाबालिग बच्चे की पिटाई : मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्चा दुकान में चॉकलेट खरीदने गया था. जहां दुकानदार ने चोरी के शक पर मासूम बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगा और साथ में गांव के कुछ असमाजिक तत्व भी आ गए और बच्चे का साथ मारपीट करने लगे. मासूम बच्चा जो पढ़ कर घर वापस जा रहा था, चोरी के शक में उसके ऊपर समाज के ठेकेदारों ने अमानवीय व्यवहार किया. मासूम बच्चे के साथ जो नहीं होना चाहिए था वो बदमाशों ने किया.
बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल : बच्चे की पिटाई का वीडियो होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendranath Verma) ने कहा कि- 'मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साठी थाना ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.' - उपेन्द्र नाथ वर्मा एसपी बेतिया