बेतिया: इंडो-नेपाल भिखना ठोरी बॉर्डर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ कुंदन कुमार ने किया.
असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर
एसडीपीओ ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखनी है. वहीं कोरोना महामारी को लेकर चुनाव के तहत होने वाले छोटे-मोटे सभा और जुलूस पर भी निगरानी रखनी है. साथ ही दोनों देशों में असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर सहोदरा थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह, गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव रंजन नंदन सिंह, मटियरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार, भिखनाठोरी बीओपी के एसएसबी इंस्पेक्टर प्रमीत कुमार जायसवाल, नेपाली अधिकारी और प्रहरी उपस्थित रहे.