ETV Bharat / state

पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे एक्सपायर, अब छुपाने की कोशिश - Fodder scam in west champaran

सरकार की ओर से बेतिया में पशुपालकों को दी जाने वाली मुफ्त चारा, दवा रखे रखे एक्सपायर हो गयी है. और उसे खंडहरनुमा मकान में छुपा दिया गया है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से लाखों की दवा एक्सपायर हो गयी.

medicines expired in west champaran
medicines expired in west champaran
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 4:50 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां लाखों की दवा एक्सपायर हो गयी है और क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं के बीच यह दवा, चारा आज तक वितरित नहीं किया गया. जिला पशुपालन विभाग के कार्यालय के पीछे इसे खंडहरनुमा मकान में छुपा के रखा गया है. और अब इसे खपाने की कोशिश की जा रही है.

medicines expired in west champaran
लाखों मूल्य की पशुओं की दवा एक्सपायर

लाखों की दवा एक्सपायर
2017 का बना चारा, दवा 2020 में रखे रखे एक्सपायर हो गया और इसे फेंक दिया गया है. इतना ही नहीं, इसमें 2021 के चारा, दवा शामिल हैं. बेतिया पशुपालन विभाग के ठीक पीछे खंडहरनुमा मकान में सैकड़ों बोरियों में चारा फेंका गया है. यह पशुपालन विभाग का भंडारण कक्ष नहीं है. फिर भी इन्हें यहां ऐसे ही फेंक दिया गया है.

medicines expired in west champaran
बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

'मामला अभी संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जाएगी और वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा. जो दोषी है उन पर कार्रवाई की जाएगी.'- डॉ. सुनील कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी

ऐसे में सवाल उठता है

  • क्यों हुआ लाखों का चारा, दवा एक्सपायर?
  • पशुपालकों के पशुओं के बीच दवा क्यों नहीं वितरण की गई?
  • क्या पशुओं के लिए आने वाले चारा ऐसे ही ठिकाने लगा दिया जाता हैं ?
    देखें ये रिपोर्ट

बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
विभाग के कर्मियों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि सरकार की तरफ से पशुपालकों के पशुओं के लिए तमाम तरह की दवा और चारा आते हैं. लेकिन वह मार्केट में भेज दिया जाता है. और जो बच जाता है उसे ऐसे ही फेंक दिया जाता है. अगर सही से मामले की जांच हो तो पशुओं का एक और चारा घोटाला सामने आएगा.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां लाखों की दवा एक्सपायर हो गयी है और क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं के बीच यह दवा, चारा आज तक वितरित नहीं किया गया. जिला पशुपालन विभाग के कार्यालय के पीछे इसे खंडहरनुमा मकान में छुपा के रखा गया है. और अब इसे खपाने की कोशिश की जा रही है.

medicines expired in west champaran
लाखों मूल्य की पशुओं की दवा एक्सपायर

लाखों की दवा एक्सपायर
2017 का बना चारा, दवा 2020 में रखे रखे एक्सपायर हो गया और इसे फेंक दिया गया है. इतना ही नहीं, इसमें 2021 के चारा, दवा शामिल हैं. बेतिया पशुपालन विभाग के ठीक पीछे खंडहरनुमा मकान में सैकड़ों बोरियों में चारा फेंका गया है. यह पशुपालन विभाग का भंडारण कक्ष नहीं है. फिर भी इन्हें यहां ऐसे ही फेंक दिया गया है.

medicines expired in west champaran
बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

'मामला अभी संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जाएगी और वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा. जो दोषी है उन पर कार्रवाई की जाएगी.'- डॉ. सुनील कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी

ऐसे में सवाल उठता है

  • क्यों हुआ लाखों का चारा, दवा एक्सपायर?
  • पशुपालकों के पशुओं के बीच दवा क्यों नहीं वितरण की गई?
  • क्या पशुओं के लिए आने वाले चारा ऐसे ही ठिकाने लगा दिया जाता हैं ?
    देखें ये रिपोर्ट

बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
विभाग के कर्मियों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि सरकार की तरफ से पशुपालकों के पशुओं के लिए तमाम तरह की दवा और चारा आते हैं. लेकिन वह मार्केट में भेज दिया जाता है. और जो बच जाता है उसे ऐसे ही फेंक दिया जाता है. अगर सही से मामले की जांच हो तो पशुओं का एक और चारा घोटाला सामने आएगा.

Last Updated : Feb 3, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.