बेतिया: बिहार के बेतिया में दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या (Drug Dealer Son Died in Bettiah) कर दी. इस हत्या के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. नगर थाना क्षेत्र स्थित नया चौक बाजार में दवा व्यवसायी के बेटे पर पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन करने में लगी है.
ये भी पढे़ं- Patna News: युवक की हत्या कर फेंका शव, पहचान करने में जुटी पुलिस
नया बाजार चौकी के पास गोलीबारी मे मौत: बताया जाता है कि दवा कारोबारी का बेटा बुलबुल लिबर्टी सिनेमा स्थित अपने घर से निकलकर किसी काम से नया बाजार चौक की ओर जा रहा था. तभी पीछे से अज्ञात अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी. स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी युवक को अस्पताल लेकर जाने लगे. तभी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे परिजन: जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते घटनास्थल पर परिजन पहुंचे और पुलिस को इस हत्या के बारे में सूचित किया. मृतक की पहचान लिबर्टी सिनेमा चौक निवासी सेहत दवाखाना के मालिक जमील अख्तर के पुत्र बुलबुल कुमार के रूप में हुई है.
अनुसंधान करने में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस ने बेतिया निवासी दवा कारोबारी जमिल के बेटे बुलबुल के शव को उठाकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है. इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल की जा रही है.