ETV Bharat / state

दहेज में बाइक और नकदी नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या, पति समेत 5 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - etv bihar news live

पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया. मृतक के मायके वालों के लिखित आवेदन पर पुलिस ने पति समेत 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

शिकारपुर थाना
शिकारपुर थाना
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:53 AM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station Area) में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered for Dowry) कर दी. इसके साथ साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया. विवाहिता की हत्या दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये नहीं देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- 'दहेज न मिला तो जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला'.. संदिग्ध हालत में मिली डेडबॉडी

शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर शव को जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विवाहिता के पिता चनपटिया थाना के पुरैना पासी गांव निवासी हिरा प्रसाद ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआइआर में बताया है कि उनकी लड़की अंतिमा कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व बहुअरवा गांव निवासी श्रवण कुमार वर्मा से हुई थी.

शादी के बाद उनकी बेटी को एक बच्ची पैदा हुई. कुछ दिनों पहले उसके ससुराल के लोगों ने एक बाइक और 50 हजार रुपये की मांग की. जब उसने इंकार कर दिया तो मेरी लड़की को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को मालूम हुआ कि उनकी पुत्री अंतिमा की उसके पति और ससुराल लोगों ने 8 अक्टूबर की रात्रि में हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया. इसके बाद वह लोग शिकारपुर थाना पहुंचकर शिकायत किये. शिकारपुर पुलिस के साथ वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपित पुलिस के सामने ही गाली गलौज कर उन्हें भगा दिए.

वहीं, इस संबंध में श्रवण कुमार, धुरेन्द्र प्रसाद, मनोहर प्रसाद, रागीनी देवी, गोदावरी देवी हत्या कर शव जलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विवाहिता के पिता के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सारण में नवविवाहिता की ससुराल में गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station Area) में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered for Dowry) कर दी. इसके साथ साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया. विवाहिता की हत्या दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये नहीं देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- 'दहेज न मिला तो जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला'.. संदिग्ध हालत में मिली डेडबॉडी

शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर शव को जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विवाहिता के पिता चनपटिया थाना के पुरैना पासी गांव निवासी हिरा प्रसाद ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआइआर में बताया है कि उनकी लड़की अंतिमा कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व बहुअरवा गांव निवासी श्रवण कुमार वर्मा से हुई थी.

शादी के बाद उनकी बेटी को एक बच्ची पैदा हुई. कुछ दिनों पहले उसके ससुराल के लोगों ने एक बाइक और 50 हजार रुपये की मांग की. जब उसने इंकार कर दिया तो मेरी लड़की को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को मालूम हुआ कि उनकी पुत्री अंतिमा की उसके पति और ससुराल लोगों ने 8 अक्टूबर की रात्रि में हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया. इसके बाद वह लोग शिकारपुर थाना पहुंचकर शिकायत किये. शिकारपुर पुलिस के साथ वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपित पुलिस के सामने ही गाली गलौज कर उन्हें भगा दिए.

वहीं, इस संबंध में श्रवण कुमार, धुरेन्द्र प्रसाद, मनोहर प्रसाद, रागीनी देवी, गोदावरी देवी हत्या कर शव जलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विवाहिता के पिता के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सारण में नवविवाहिता की ससुराल में गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.