ETV Bharat / state

बेतिया में घने कोहरे के कारण बस और ट्रक में सीधी टक्कर, हादसे में कई लोग घायल - बेतिया में कोहरा

Road Accident In Bettiah: बेतिया में कोहरा के कारण एक्सीडेंट हुआ है. तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में पांच लोग घायल हुए हैं. एक यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है.

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 10:28 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां कुहासे के कारण बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में पांच बस यात्री घायल हो गए हैं. सभी को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज-बेतिया मुख्यमार्ग की है.

बेतिया में सड़क हादसा
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

बस और ट्रक की टक्कर में 5 घायल: बताया जाता है कि नरकटियागंज-बेतिया मुख्यमार्ग पर हरदीटेड़ा के पास बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच बस यात्री घायल हो गए हैं. लोगों के मुताबिक कोहरे की वजह से बस और ट्रक में टक्कर हुई है. फिलहाल सभी घायलों का नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

"हमलोग बेतिया जा रहे थे. रास्ते में सामने से एक ट्रक आ रहा था, जिस वजह से एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने बोला है. सिर में काफी चोट आई है"- घायल युवक

कोहरे के कारण सड़क हादसा: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया, 'सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. एक यात्री की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस बस चालक का पता लगाने में जुटी हुई है. अभी तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि कोहरे के वजह से हादसा हुआ है.'

ये भी पढ़ें: बेतिया में बाइक की भीषण टक्कर, दो शख्स की घटनास्थल पर मौत

बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां कुहासे के कारण बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में पांच बस यात्री घायल हो गए हैं. सभी को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज-बेतिया मुख्यमार्ग की है.

बेतिया में सड़क हादसा
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

बस और ट्रक की टक्कर में 5 घायल: बताया जाता है कि नरकटियागंज-बेतिया मुख्यमार्ग पर हरदीटेड़ा के पास बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच बस यात्री घायल हो गए हैं. लोगों के मुताबिक कोहरे की वजह से बस और ट्रक में टक्कर हुई है. फिलहाल सभी घायलों का नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

"हमलोग बेतिया जा रहे थे. रास्ते में सामने से एक ट्रक आ रहा था, जिस वजह से एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने बोला है. सिर में काफी चोट आई है"- घायल युवक

कोहरे के कारण सड़क हादसा: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया, 'सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. एक यात्री की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस बस चालक का पता लगाने में जुटी हुई है. अभी तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि कोहरे के वजह से हादसा हुआ है.'

ये भी पढ़ें: बेतिया में बाइक की भीषण टक्कर, दो शख्स की घटनास्थल पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.