ETV Bharat / state

VIDEO: बेतिया में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

बेतिया के एक पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन बदमाशों ने पहले एक व्यक्ति से मारपीट की और फिर उससे 55 हजार रुपये छीनकर फरार (Loot Of 55 Thousand Rupees In Bettiah) हो गए. इस दौरान पेट्रोल पंप पर कई लोग मौजूद थे. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में लूट
बेतिया में लूट
author img

By

Published : May 16, 2022, 3:43 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराध (Crime News Bettiah) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां हथियार बंद दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूटपाट (Loot In Bettiah) की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और फिर उससे रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख ले उड़े बदमाश, वारदात CCTV में कैद

हथियार के दम पर लूट: जानकारी के मुताबिक चनपटिया थाना क्षेत्र में विजय सर्विस स्टेशन के पास पेट्रोल पंप है. बीते रविवार को रात करीब 8.30 बजे एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसके पीछे करीब आधा दर्जन लोग पहुंच गए और फिर उसे चारों तरफ से घेर लिया. इसी बीच बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों के पास हथियार थे, ऐसे में पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोग मूक दर्शक बने रहे. कुछ देर मारपीट चलने के बाद पीड़ित के 55 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गए.


यह भी पढ़ें: वैशाली: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: इस तरह सरेआम पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आने के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. स्थानीय लोगों में दशहत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बदमाश नशे में दिख रहे थे. उनके पास हथियार भी था. वहीं इस मामले पर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराध (Crime News Bettiah) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां हथियार बंद दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूटपाट (Loot In Bettiah) की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और फिर उससे रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख ले उड़े बदमाश, वारदात CCTV में कैद

हथियार के दम पर लूट: जानकारी के मुताबिक चनपटिया थाना क्षेत्र में विजय सर्विस स्टेशन के पास पेट्रोल पंप है. बीते रविवार को रात करीब 8.30 बजे एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसके पीछे करीब आधा दर्जन लोग पहुंच गए और फिर उसे चारों तरफ से घेर लिया. इसी बीच बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों के पास हथियार थे, ऐसे में पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोग मूक दर्शक बने रहे. कुछ देर मारपीट चलने के बाद पीड़ित के 55 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गए.


यह भी पढ़ें: वैशाली: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: इस तरह सरेआम पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आने के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. स्थानीय लोगों में दशहत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बदमाश नशे में दिख रहे थे. उनके पास हथियार भी था. वहीं इस मामले पर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.