बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया गांव में देर रात्रि एक तेंदुआ बथान में घुस गया. तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 3 लोगों को चोट आई. वहीं, इस हमले में 1 बकरी सहित 3 मेमनों की मौत हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने तेंदुआ को बथान में ही कैद कर दिया है. साथ ही वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मदनपुर वन क्षेत्र के जरलैहिया सिरिसिया गांव में देर रात गांव में एक तेंदुआ घुस गया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. शिकार की खोज में तेंदुआ ने 1 बकरी और उसके 2 मेमनों को मार डाला. बताया जाता है कि अक्सर इस इलाके में जंगल से भटककर तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं और लोगों का नुकसान करते हैं.
ग्रामीणों ने तेंदुआ को बथान में किया कैद
अहले सुबह जब ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो ग्रामीण घटनास्थल के पास जमा हो गए. उस समय तक तेंदुआ बथान में ही छिपा बैठा था, जिसको ग्रामीणों ने कैद कर दिया है. इस मशक्कत में तेंदुए ने ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया. जिसमें 3 ग्रामीण घायल हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची है. वहीं, तेंदुआ को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग जमा हो गए हैं.