पश्चिम चंपारण : बिहार के बेतिया (Bettiah ) से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक महिला ने दूसरी महिला को (Killed a Woman) धारदार हथियार से काट कर मार दिया. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी महिला ने सहोदरा थाना पहुंचकर कहने लगी कि मैंने उसे काट कर मार डाला है. मृतका की पहचान खैरवाटोला परसा गांव निवासी रामधनी नीषाद कि पत्नी राधिका देवी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Bettiah Crime: गल्ला व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
ये दर्दनाक घटना सहोदरा थाना के खैरवाटोला पारसा गांव की है. वहीं हमला कर हत्या करनेवाली महिला की पहचान खैरवाटोला परसा गांव निवासी छठु निषाद की पत्नी सुभावती देवी के रूप में की गई है. घटना को लेकर मृतक राधिका देवी के पति रामधनी निषाद ने बताया कि उसकी पत्नी 10 वर्षीय बेटी निर्मला कुमारी के साथ राजपुर नीवासी शाराम के गन्ने के फसल का रखवाली कर रही थी. इसी दौरान छठु निषाद व सुभावती देवी अपने बकरियों को गन्ने के फसल में छोड़ दिया. माना करने पर दोनों ने हाथ में लिए धारदार हथियार से हमला कर उसकी पत्नी को मार डाला है.
ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
वहीं घटना को छुपाने के नियत से शव को कंधे पर रख जंगल के तरफ ले जा रहा था. तभी ग्रामीणों को पीछे आता देख कर शव को बांस के पेड़ के पास फेंक दिया. जिसके बाद जंगल में भाग कर छुप गया हैं. वही घटना की सुचना मिलते ही सहोदरा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया हैं. थानाध्यक्ष जय नरायण सिंह ने बताया कि महिला कि हत्या हुई हैं. आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबुल कर लिया हैं. उसके पति की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर खुद अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी