बगहाः जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत जेडीयू के युवा नेता प्रेम चौधरी जल जीवन हरियाली अभियान को गति देने में लगे हैं. इसी मकसद से उन्होंने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ रविवार को अपने नए खुदवाए गए निजी पोखर के चारों तरफ वृक्षारोपण किया. इस दौरान सैकड़ों पेड़ लगाए गए.
दरअसल बगहा 2 प्रखंड के मंगलपुर अवसानी पंचायत अंतर्गत अवसानी हॉल्ट के पास प्रेम चौधरी ने निजी जमीन पर पोखर खुदवाया था. जिसके चारों तरफ फलदार सहित अन्य पौधे लगाए गए.
'पेड़-पौधे हैं जरूरी'
वृक्षारोपण के बाद नेता प्रेम चौधरी ने बताया कि उनका मकसद सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान को गति देना है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण का संकल्प लिया है. इसके तरह तालाब के इर्द-गिर्द 500 पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चुनौतियों को कम करने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं.
इस मौके पर पूर्व सांसद कैलाश बैठा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजन मिश्र, जेडीयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के सुरेश गुप्ता और बगहा अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. पिंटू तिवारी मौजूद रहे.