ETV Bharat / state

बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली - बेतिया में फायरिंग

Bettiyah News बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग (firing in Bettiah) की गई है. जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग.
बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग.
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:00 PM IST

बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग.

बेतिया: बिहार के बेतिया में फायरिंग में पांच लोग घायल (Five injured in firing in Bettiah) हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना घटना नौतन प्रखंड के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव की बताई जी रही है. जहां जनीम विवाद में फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे भी पहुंचकर जायजा लिए.

यह भी पढ़ेंः छुट्टी बिताने के बाद गांव से सिक्किम लौटे थे जवान प्रमोद सिंह.. 20 दिन बाद आई शहीद होने की खबर

कोर्ट में चल रहा जमीन विवाद का मामलाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पर्चाधारी जमीन पर कब्जा को लेकर फायरिंग हुई है. घायलों के परिजन हृदय महतो की मानें तो 1985 में सरकार द्वारा अनुदान में जमीन दी गई थी. उस समय से यह मामला कोर्ट में चल रहा था. जिसमें एक पक्ष का कहना है कि उसके पक्ष में कोर्ट ने निर्णय लिया हैं. उसके बावजूद भी दूसरे पक्ष के नकटी पटेरवा गांव निवासी शीशीर दुबे जबरन उस जमीन पर ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और जमीन जोतने लगे.

विरोध करने पर चली गोलियांः जमीन को जोतते देख हृदय महतो पहुंच कर विरोध करने लगा. इसी कारण दूसरे पक्ष के शीशीर दुबे के ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र नकटी पटेरवा गांव निवासी चंदा देवी पति हृदय महतो, बबिता देवी पति इंद्रदेव महतो, शनिखा देवी पति देवकी महतो, मंजू देवी पति ढलाई महतो, अमृता देवी पिता हरी महतो को गोली लग गई है. सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.

"पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं जिसने फायरिंग की है उसकी पहचान हो गई हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फायरिंग करने वाले का बंदूक जब्त किया जाएगा." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग.

बेतिया: बिहार के बेतिया में फायरिंग में पांच लोग घायल (Five injured in firing in Bettiah) हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना घटना नौतन प्रखंड के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव की बताई जी रही है. जहां जनीम विवाद में फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे भी पहुंचकर जायजा लिए.

यह भी पढ़ेंः छुट्टी बिताने के बाद गांव से सिक्किम लौटे थे जवान प्रमोद सिंह.. 20 दिन बाद आई शहीद होने की खबर

कोर्ट में चल रहा जमीन विवाद का मामलाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पर्चाधारी जमीन पर कब्जा को लेकर फायरिंग हुई है. घायलों के परिजन हृदय महतो की मानें तो 1985 में सरकार द्वारा अनुदान में जमीन दी गई थी. उस समय से यह मामला कोर्ट में चल रहा था. जिसमें एक पक्ष का कहना है कि उसके पक्ष में कोर्ट ने निर्णय लिया हैं. उसके बावजूद भी दूसरे पक्ष के नकटी पटेरवा गांव निवासी शीशीर दुबे जबरन उस जमीन पर ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और जमीन जोतने लगे.

विरोध करने पर चली गोलियांः जमीन को जोतते देख हृदय महतो पहुंच कर विरोध करने लगा. इसी कारण दूसरे पक्ष के शीशीर दुबे के ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र नकटी पटेरवा गांव निवासी चंदा देवी पति हृदय महतो, बबिता देवी पति इंद्रदेव महतो, शनिखा देवी पति देवकी महतो, मंजू देवी पति ढलाई महतो, अमृता देवी पिता हरी महतो को गोली लग गई है. सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.

"पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं जिसने फायरिंग की है उसकी पहचान हो गई हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फायरिंग करने वाले का बंदूक जब्त किया जाएगा." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.