पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में 7 से 10 नवंबर तक भारत की पहली स्टेट कैडेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के सहयोग से अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के लड़कों और लड़कियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इन वर्ग में वेटलिफ्टिर होंगे शामिल: इस चैंपियनशिप में अंडर-11 आयु वर्ग के लिए 30 किलोग्राम, 40 किलोग्राम, 45 किलोग्राम और +45 किलोग्राम वजन श्रेणियों में भारोत्तोलक शामिल होंगे और अंडर-13 आयु वर्ग के लिए 30 किलोग्राम, 35 किलोग्राम और +35 किलोग्राम भार वर्ग में वेटलिफ्टिर शामिल होंगे.
"बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी इसका आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप के महत्व को देखते हुए बिहार भारोत्तोलन संघ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने 6 गणमान्य व्यक्तियों को वेटलिफ्टिंग में प्रतिभा की पहचान दर्शाने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के प्रमुख कोच विजय शर्मा (द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता), हंसा शर्मा (पूर्व प्रमुख कोच, द्रोणाचार्य अवार्डी), अलकेश बरुआ, लोला अभिलाष, सुखमेंद्र चौधरी और सुमन कुल शामिल होंगे." - रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण.
देश में पहली बार किया जा रहा आयोजन: वहीं, खेल डीजी शंकरण ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बुनियादी स्तर पर प्रतिभा की पहचान कर उनका चयन कर रहा है. साथ ही युवा एथलीटों का पोषण करने, उन्हें प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करने में लगा हुआ है. देश में पहली बार होने वाले इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में होने पर काफी प्रसन्नता हो रही है. इसके लिए मैं बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, साथ ही इसके आयोजकों को सफलता के लिए शुभकामना देता हूं.
इसे भी पढ़े- Women Weightlifting Tournament in Patna: पाटलिपुत्र खेल परिसर में 5 दिवसीय महिला वेट लिफ्टिंग की आज से शुरुआत