ETV Bharat / state

Bettiah News: साइबर फ्रॉड पर लगेगा लगाम! बेतिया में नवनिर्मित साइबर थाने का DIG और SP ने किया उद्घाटन - cyber police station Inauguration in Bettiah

बिहार के बेतिया में नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का चंपारण रेंज क्षेत्र के डीआईजी और बेतिया एसपी ने फीता काटकर उद्घाटन किया है. नगर थाना परिषद में बने इस भवन में साइबर थाने के अलावा एससी एसटी थाना और महिला थाना भी शामिल है. एक ही भवन में 3 थानों के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Inauguration of newly built cyber police station
Inauguration of newly built cyber police station
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:08 PM IST

बेतिया में नवनिर्मित साइबर थाने का उद्घाटन

बेतिया: अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं है. नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया है. चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत और बेतिया एसपी अमरकेश डी ने फीता काटकर उद्घाटन किया है.

पढ़ें- Cyber Crime in Bihar: साइबर फ्रॉड पर लगेगी रोक! राज्य में खुलेंगे 44 नए साइबर थाने, इंस्पेक्टर की होगी नियुक्ति

नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का उद्घाटन: अपने संबोधन में चंपारण रेंज के डीआईजी पुलिस जयंतकांत ने बताया कि आज नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. साथ ही इस भवन में एससी एसटी थाना और महिला थाना भी शामिल है. एक ही भवन में 3 थानों के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इन मामलों के जुड़े लोगों को एक थाने से दूसरे थाना नहीं भटकना पड़ेगा.

"आज बेतिया में गृह विभाग के आदेशानुसार साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक और अन्य सभी उपस्थित रहे. इस मौके पर मैं पूरे बेतियावासियों को बधाई देता हूं. उम्मीद है कि जिस उद्देश्य से इसका उद्घाटन किया गया है, उशे पाने में सफलता मिले."- जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण रेंज

एक ही जगह तीन थाने: वहीं इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. साइबर थाना खुल जाने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि अब एक ही भवन में एससी एसटी, महिला थाना और साइबर थाना हो जाने से सब को सहूलियत मिलेगी.

बेतिया में नवनिर्मित साइबर थाने का उद्घाटन

बेतिया: अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं है. नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया है. चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत और बेतिया एसपी अमरकेश डी ने फीता काटकर उद्घाटन किया है.

पढ़ें- Cyber Crime in Bihar: साइबर फ्रॉड पर लगेगी रोक! राज्य में खुलेंगे 44 नए साइबर थाने, इंस्पेक्टर की होगी नियुक्ति

नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का उद्घाटन: अपने संबोधन में चंपारण रेंज के डीआईजी पुलिस जयंतकांत ने बताया कि आज नगर थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. साथ ही इस भवन में एससी एसटी थाना और महिला थाना भी शामिल है. एक ही भवन में 3 थानों के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इन मामलों के जुड़े लोगों को एक थाने से दूसरे थाना नहीं भटकना पड़ेगा.

"आज बेतिया में गृह विभाग के आदेशानुसार साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक और अन्य सभी उपस्थित रहे. इस मौके पर मैं पूरे बेतियावासियों को बधाई देता हूं. उम्मीद है कि जिस उद्देश्य से इसका उद्घाटन किया गया है, उशे पाने में सफलता मिले."- जयंतकांत, डीआईजी, चंपारण रेंज

एक ही जगह तीन थाने: वहीं इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. साइबर थाना खुल जाने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि अब एक ही भवन में एससी एसटी, महिला थाना और साइबर थाना हो जाने से सब को सहूलियत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.