ETV Bharat / state

बगहा: ईटीवी की खबर का फिर हुआ असर, छापेमारी में दो अवैध निर्सिंग होम सील - बगहा में अवैध व फर्जी नर्सिग होम सीज

पश्चिम चंपारण में अवैध नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से जारी है. झोलाछाप डॉक्टरों का बगहा में भरमार है. यहां झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जान से सरेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. आलम यह है कि इन फर्जी अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टर सरकारी चिकित्सकों के नेम प्लेट का उपयोग कर स्वयं सर्जरी जैसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.

bagaha
दो अवैध नर्सिंग होम्स किए गए सील
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:55 PM IST

पश्चिम चंपारण, (बगहा) :यूपी बिहार सीमा पर स्थित गंडक दियारा के मधुबनी प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे दो अवैध व फर्जी नर्सिग होम को ACMO ने पुलिस प्रशासन और पीएचसी प्रभारी के साथ छापामारी करते हुए सील कर दिया है. इन क्लीनिकों में फर्जी चिकित्सक द्वारा सर्जरी किया जा रहा था.

अवैध संचालित क्लीनिकों पर छापेमारी
पश्चिम चंपारण ज़िला के ACMO डॉ सुरेश चंद्र लाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मधुबनी प्रखंड स्थित फर्जी नर्सिंग होम और अवैध रुप से संचालित हो रहे मेडिकल दुकान पर सघन छापेमारी की. इस दौरान बांसी स्थित संजीवनी हॉस्पिटल, मरिचहवा स्थित महिमा हॉस्पिटल और शिवम हेल्थ केयर मरिचाहवा में गड़बड़ियां पाई गई. गड़बड़ियां मिलने पर दो क्लीनिक सील किये गए.

दो अवैध नर्सिंग होम्स किए गए सील

हालांकि संजीवनी हॉस्पिटल में जांच टीम द्वारा छापेमारी की खबर पुरे प्रखंड में फैल गयी. नतीजतन अन्य क्लीनिकों के सभी फर्जी डॉक्टर क्लीनिक से मरीजों को हटाकर खुद भी फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में बिना डिग्री वाले डॉक्टर सर्जरी जैसे कार्यों को लम्बे समय से अंजाम देते आ रहे थे.

ईटीवी भारत ने किया था उजागर
पिछले माह ईटीवी भारत ने एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसमें बताया गया था कि सरकारी चिकित्सकों का नेम प्लेट लगा झोला छाप डॉक्टर सर्जरी करते हैं. लिहाजा डीएम और सिविल सर्जन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया था. एसीएमओ ने बताया कि डीएम कुंदन कुमार और बेतिया सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

पश्चिम चंपारण, (बगहा) :यूपी बिहार सीमा पर स्थित गंडक दियारा के मधुबनी प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे दो अवैध व फर्जी नर्सिग होम को ACMO ने पुलिस प्रशासन और पीएचसी प्रभारी के साथ छापामारी करते हुए सील कर दिया है. इन क्लीनिकों में फर्जी चिकित्सक द्वारा सर्जरी किया जा रहा था.

अवैध संचालित क्लीनिकों पर छापेमारी
पश्चिम चंपारण ज़िला के ACMO डॉ सुरेश चंद्र लाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मधुबनी प्रखंड स्थित फर्जी नर्सिंग होम और अवैध रुप से संचालित हो रहे मेडिकल दुकान पर सघन छापेमारी की. इस दौरान बांसी स्थित संजीवनी हॉस्पिटल, मरिचहवा स्थित महिमा हॉस्पिटल और शिवम हेल्थ केयर मरिचाहवा में गड़बड़ियां पाई गई. गड़बड़ियां मिलने पर दो क्लीनिक सील किये गए.

दो अवैध नर्सिंग होम्स किए गए सील

हालांकि संजीवनी हॉस्पिटल में जांच टीम द्वारा छापेमारी की खबर पुरे प्रखंड में फैल गयी. नतीजतन अन्य क्लीनिकों के सभी फर्जी डॉक्टर क्लीनिक से मरीजों को हटाकर खुद भी फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में बिना डिग्री वाले डॉक्टर सर्जरी जैसे कार्यों को लम्बे समय से अंजाम देते आ रहे थे.

ईटीवी भारत ने किया था उजागर
पिछले माह ईटीवी भारत ने एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसमें बताया गया था कि सरकारी चिकित्सकों का नेम प्लेट लगा झोला छाप डॉक्टर सर्जरी करते हैं. लिहाजा डीएम और सिविल सर्जन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया था. एसीएमओ ने बताया कि डीएम कुंदन कुमार और बेतिया सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.