ETV Bharat / state

'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार - पति की गुहार

हाथ में आवेदन लिए एक शख्स कभी थाना तो कभी एसपी-डीएसपी कार्यालय का चक्कर काट रहा है. अब इसने डीआईजी से गुहार लगाई है. आवेदन के जरिए ये व्यक्ति अपनी पत्नी को उसके आशिक से वापस दिलवाने की मांग कर रहा है. मामला बिहार के बगहा (Extramarital Affair Bagaha) का है.

Bagaha Married Woman Love Affair
Bagaha Married Woman Love Affair
author img

By

Published : May 11, 2022, 6:49 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण में एक शख्स अपनी फरियाद लेकर इधर से उधर भटक रहा है. इस व्यक्ति की फरियाद इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल सात फेरों का बंधन तोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ फुर्र (Bagaha Married Woman Love Affair) हो गई तो पति. पत्नी की वापसी (Husband want his wife return) के लिए आवेदन देने थाने पहुंचा. पत्नी को आशिक से वापस दिलवाने की मांग लिए कभी डीएसपी कार्यालय को कभी एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है. मामला बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र के पंचफेडवा (Naurangiya police station area Panchfedwa) के रहनेवाले ओमप्रकाश राव (Omprakash Rao Of Bagaha ) का है, जो जयपुर में कपड़ा के फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं.

पढ़ें- प्रेमी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, आशिक संग मिलकर पति का गला दबाकर मार डाला

प्रेमी के साथ बीवी फरार: जयपुर मजदूरी करने गए ओमप्रकाश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जिसके बाद पति अपनी पत्नी को आशिक से वापस दिलवा देने के लिए थाने से लेकर डीएसपी और एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहा है. थक हारकर उसने अब डीआईजी के पास गुहार लगाई है. दरअसल ओमप्रकाश जयपुर में थे. इसी बीच पत्नी पूजा (काल्पनिक) अपने आशिक के साथ फरार हो गई और अपने दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़ गई. जैसे ही पत्नी के फरार होने की खबर मिली ओमप्रकाश जयपुर से वापस लौटे और अब पत्नी को उसके आशिक से लौटवाने की गुहार लगाते हुए थाना पुलिस का चक्कर काट रहे हैं.

पति ने कहा-'घर से नगद आभूषण लेकर भागी पत्नी': पत्नी के घर से फरार होने के मामले में पीड़ित पति ओमप्रकाश राव के लिखित आवेदन के आधार पर नौरंगिया थाना (Naurangiya Thana) में कांड संख्या 30/22 दर्ज किया गया है. दर्ज आवेदन में पत्नी पर 50 हजार नगद और दो लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार होने का आरोप है. इस बीच पति ने तीन मर्तबा एसपी को आवेदन दिया और जब कार्रवाई नहीं हुई तो उसने डीआईजी के पास गुहार लगाई है.

पत्नी को वापस लाने के लिए DIG को आवेदन: पीड़ित ओमप्रकाश बताते हैं कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद तीन बार एसपी को आवेदन दे चुके हैं. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी 7 साल के पुत्र और 11 साल की पुत्री को छोड़कर आशिक के साथ फरार हो गई. लिहाजा दोनो बच्चों की देखरेख उन्हीं के जिम्मे है. बच्चों और घर को संभालने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. यही वजह है कि वे पुलिस प्रशासन से अपनी पत्नी को उसके आशिक के चंगुल से वापस घर बुलाने के लिए दफ्तरों के खाक छान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बगहा: पश्चिम चंपारण में एक शख्स अपनी फरियाद लेकर इधर से उधर भटक रहा है. इस व्यक्ति की फरियाद इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल सात फेरों का बंधन तोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ फुर्र (Bagaha Married Woman Love Affair) हो गई तो पति. पत्नी की वापसी (Husband want his wife return) के लिए आवेदन देने थाने पहुंचा. पत्नी को आशिक से वापस दिलवाने की मांग लिए कभी डीएसपी कार्यालय को कभी एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है. मामला बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र के पंचफेडवा (Naurangiya police station area Panchfedwa) के रहनेवाले ओमप्रकाश राव (Omprakash Rao Of Bagaha ) का है, जो जयपुर में कपड़ा के फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं.

पढ़ें- प्रेमी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, आशिक संग मिलकर पति का गला दबाकर मार डाला

प्रेमी के साथ बीवी फरार: जयपुर मजदूरी करने गए ओमप्रकाश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जिसके बाद पति अपनी पत्नी को आशिक से वापस दिलवा देने के लिए थाने से लेकर डीएसपी और एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहा है. थक हारकर उसने अब डीआईजी के पास गुहार लगाई है. दरअसल ओमप्रकाश जयपुर में थे. इसी बीच पत्नी पूजा (काल्पनिक) अपने आशिक के साथ फरार हो गई और अपने दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़ गई. जैसे ही पत्नी के फरार होने की खबर मिली ओमप्रकाश जयपुर से वापस लौटे और अब पत्नी को उसके आशिक से लौटवाने की गुहार लगाते हुए थाना पुलिस का चक्कर काट रहे हैं.

पति ने कहा-'घर से नगद आभूषण लेकर भागी पत्नी': पत्नी के घर से फरार होने के मामले में पीड़ित पति ओमप्रकाश राव के लिखित आवेदन के आधार पर नौरंगिया थाना (Naurangiya Thana) में कांड संख्या 30/22 दर्ज किया गया है. दर्ज आवेदन में पत्नी पर 50 हजार नगद और दो लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार होने का आरोप है. इस बीच पति ने तीन मर्तबा एसपी को आवेदन दिया और जब कार्रवाई नहीं हुई तो उसने डीआईजी के पास गुहार लगाई है.

पत्नी को वापस लाने के लिए DIG को आवेदन: पीड़ित ओमप्रकाश बताते हैं कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद तीन बार एसपी को आवेदन दे चुके हैं. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी 7 साल के पुत्र और 11 साल की पुत्री को छोड़कर आशिक के साथ फरार हो गई. लिहाजा दोनो बच्चों की देखरेख उन्हीं के जिम्मे है. बच्चों और घर को संभालने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. यही वजह है कि वे पुलिस प्रशासन से अपनी पत्नी को उसके आशिक के चंगुल से वापस घर बुलाने के लिए दफ्तरों के खाक छान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.