ETV Bharat / state

डीलर के पति पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग का आरोप, महिला ने कराई शिकायत दर्ज - pds dealer

डीलर दीपमाला गुप्ता के पति विश्वजीत गुप्ता पर एक महिला ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है. उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:50 PM IST

बेतिया: चनपटिया नगर के वार्ड संख्या-8 निवासी हसन तारा खातुन ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपने वार्ड के डीलर दीपमाला गुप्ता के पति विश्वजीत गुप्ता पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज करायी है.

डीलर के पति पर आरोप
दिए आवेदन में हसन तारा खातुन ने बताया कि सोमवार को वो डीलर दीपमाला गुप्ता के राशन दुकान पर आवंटित पीला कार्ड का राशन उठाने गई. डीलर के पति विश्वजीत कुमार द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था. जब उसने अपना राशन मांगा तो डीलर ने राशन नहीं देने की बात कही. फिर उसने इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास की.

मामले की होगी जांच
आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर के पास अपना आधार संख्या पीओएस मशीन से चेक कराने की बात कही. जब वापस पीड़िता डीलर के राशन दुकान पर अपना आधार कार्ड लेकर गयी तो डीलर के पति विश्वजीत गुप्ता ने गलत तरीके के शब्दों का इस्तेमाल किया. हसन तारा ने बताया कि विश्वजीत गुप्ता के इस प्रकार के अमर्यादित टिप्पणी से उसके मर्यादा को काफी ठेस पहुंची है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

बेतिया: चनपटिया नगर के वार्ड संख्या-8 निवासी हसन तारा खातुन ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपने वार्ड के डीलर दीपमाला गुप्ता के पति विश्वजीत गुप्ता पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की शिकायत दर्ज करायी है.

डीलर के पति पर आरोप
दिए आवेदन में हसन तारा खातुन ने बताया कि सोमवार को वो डीलर दीपमाला गुप्ता के राशन दुकान पर आवंटित पीला कार्ड का राशन उठाने गई. डीलर के पति विश्वजीत कुमार द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था. जब उसने अपना राशन मांगा तो डीलर ने राशन नहीं देने की बात कही. फिर उसने इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास की.

मामले की होगी जांच
आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर के पास अपना आधार संख्या पीओएस मशीन से चेक कराने की बात कही. जब वापस पीड़िता डीलर के राशन दुकान पर अपना आधार कार्ड लेकर गयी तो डीलर के पति विश्वजीत गुप्ता ने गलत तरीके के शब्दों का इस्तेमाल किया. हसन तारा ने बताया कि विश्वजीत गुप्ता के इस प्रकार के अमर्यादित टिप्पणी से उसके मर्यादा को काफी ठेस पहुंची है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.