बेतिया: बिहार के बेतिया में दवा व्यवसाई के बेटे की हत्या मामला में होटल कारोबारी गिरफ्तार (Police arrest Accused in Bettiah) हुआ. बताया जाता है कि दो दिन पहले मंगलवार को शहर में दवा व्यवसाई पुत्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है. पहला गिरफ्त में आया व्यक्ति एक बड़े होटल का व्यवसायी विजय गुप्ता और उसके सहयोगी विनय गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं- Bettiah Crime News:दवा व्यवसाई के बेटे को मारी गोली, सीने में गोली लगने से हुई मौत
बालू टेंडर को लेकर हुआ था विवाद: जानकारी के मुताबिक बालू टेंडर को लेकर बुलबुल का पहले से दोनों कारोबारी के साथ विवाद था. तभी दोनों कारोबारियों ने मिलकर बुलबुल की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी मिली है कि विजय गुप्ता पश्चिमी चंपारण का पहले सबसे बड़ा शराब कारोबारी था.
होटल कारोबारी हुआ गिरफ्तार: नया बाजार स्थित लिबर्टी सिनेमा के आसपास में दवा व्यवसाई के बेटे की हत्या मामले में होटल कारोबारी विजय गुप्ता की पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही सहयोगी विनय गुप्ता को भी इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गोली मारकर हुई थी हत्या: बता दें कि, मंगलवार 14 मार्च की सुबह नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार चौकी के पास शहर के सेहत दवाखाना के मालिक जमील अख्तर के पुत्र बुलबुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय वह अपने घर लिबर्टी सिनेमा से होते हुए नया बाजार चौक जा रहा था. तभी पीछे से अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली सीने में लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था.
कुछ भी बोलने से पुलिस का परहेज: फिलहाल, दोनों गिरफ्तार हुए लोगों से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस के अनुसार कुछ और नाम सामने आने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी नहीं बोल रही और मामले की जांच चल रही है.