बेतिया: जेल में बंद कैदी के पास से दो सेलफोन और गांजा बरामद किया है. बता दें कि शातिर कैदी चप्पल के सोल के नीचे मोबाइल और गांजा को छिपाकर रखा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कैदी कोर्ट से पेशी के बाद वापस लौट रहा था. इस दौरान जेल उपाधीक्षक ने कैदी के पास से दो सेलफोन और गांजे की 30 पुड़िया जब्त किया.
इसे भी पढ़ें: शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा
छापेमारी कर मोबाइल बरामद
बता दें कि कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन ने जेल में छापेमारी कर सेलफोन बरामद किया था. इस घटना के बाद से मंडलकारा प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी थी. जेल उपाधीक्षक न्यायालय से पेशी के बाद लौट रहे 59 बंदियों की जांच जेल गेट पर कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर लड्डू बैठा के चप्पल पर पड़ी. उन्हें कुछ संदेह हुआ तो लड्डू को बुलाकर उसके चप्पल की जांच की गई. जांच में पूरा मामला खुल गया.
ये भी पढ़ें: Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल
एक व्यक्ति ने दिया था चप्पल
लड्डू के हवाई चप्पल के सोल को काटकर गहरा किया गया. उसके बाद उसमें मोबाइल और गांजा की पुड़िया को रख दूसरा सोल चिपका दिया गया था. सोल को जब जेल प्रशासन ने उखाड़कर देखा तो उसके अंदर से सामान बरामद हुआ. पूछताछ में लड्डू ने बताया है कि उसे न्यायालय परिसर में एक व्यक्ति ने चप्पल लाकर दिया था.
जेल उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर शिकारपुर के रहने वाले लड्डू बैठा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड्डू के पास से दो सेलफोन, एक सिम और 30 पुड़िया गांजा बरामद हुआ है. -राकेश कुमार भास्कर, नगर थानाध्यक्ष