ETV Bharat / state

VIDEO : मौसम ने दी गर्मी से राहत, यहां झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले - heavy hailstorm with thunder in bagaha

पश्चिमी चंपारण के इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत तराई क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह मेघ गर्जना के साथ बारिश और भारी ओला ओलावृष्टि(Heavy Hailstorm In West Champaran) हुई. हफ्ते भर के भीतर यह दूसरी बार ओलावृष्टि हुई है. इससे गेहूं की फसल और आम के फलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

इंडो नेपाल सीमा से सटे इलाके में हुई ओलावृष्टि
इंडो नेपाल सीमा से सटे इलाके में हुई ओलावृष्टि
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 1:33 PM IST

बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण में सुबह-सुबह मौसम ने अचानक करवट बदल ली. इंडो-नेपाल सीमा के आसपास के इलाके में मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि (Heavy Hailstorm With Thunder In Bagaha) हुई. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की नींद उड़ा दी है. रविवार की शाम भी ओलावृष्टि हुई थी. आज सुबह होते ही किसान खेतों में जाने की तैयारी में जुटे थे, तभी मौसम ने अचानक से करवट ली और बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगी. वहीं तेज हवाएं भी चलने लगी.

ये भी पढ़ें-पूर्वी चंपारण में मौसम ने ली करवट, मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि

मेघ गर्जन और बारिश के साथ पड़े ओले: पूरे प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल हैं और अप्रैल की शुरुआत में ही कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, गुरुवार की सुबह इंडो नेपाल सीमा के तराई क्षेत्रों खासकर वाल्मीकिनगर, नौरंगिया, चकदहवा और चम्पापुर गोनौली इलाके में मौसम ने अचानक करवट लिया और मेघ गर्जना के साथ ओले भी पड़े. इस मौसम में ओले पड़ने से गेहूं की फसल और आम के फलों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं.

मौसम में एक बार फिर बदलाव : बता दें कि बिहार में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. दक्षिण बिहार में तेजी से पछुआ हवा चलने के कारण अगले 24 घंटे में गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और नवादा में लू की स्थिति बनने जा रही है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: सावधान रहें! बिहार के इन 11 जिलों में लू का अलर्ट

11 जिलों के लिए हीट वेव की चेतावनी : गुरुवार यानी आज से जिन 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी. इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : पूर्वी चंपारण में मौसम ने ली करवट, मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान : पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 16 अप्रैल को उत्तर बिहार में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, जहां मौसम का मिजाज बदल सकता है. कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी है. इसके साथ ही इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना जतायी है. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों सतर्क रहने की अपील की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण में सुबह-सुबह मौसम ने अचानक करवट बदल ली. इंडो-नेपाल सीमा के आसपास के इलाके में मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि (Heavy Hailstorm With Thunder In Bagaha) हुई. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की नींद उड़ा दी है. रविवार की शाम भी ओलावृष्टि हुई थी. आज सुबह होते ही किसान खेतों में जाने की तैयारी में जुटे थे, तभी मौसम ने अचानक से करवट ली और बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगी. वहीं तेज हवाएं भी चलने लगी.

ये भी पढ़ें-पूर्वी चंपारण में मौसम ने ली करवट, मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि

मेघ गर्जन और बारिश के साथ पड़े ओले: पूरे प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल हैं और अप्रैल की शुरुआत में ही कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, गुरुवार की सुबह इंडो नेपाल सीमा के तराई क्षेत्रों खासकर वाल्मीकिनगर, नौरंगिया, चकदहवा और चम्पापुर गोनौली इलाके में मौसम ने अचानक करवट लिया और मेघ गर्जना के साथ ओले भी पड़े. इस मौसम में ओले पड़ने से गेहूं की फसल और आम के फलों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं.

मौसम में एक बार फिर बदलाव : बता दें कि बिहार में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. दक्षिण बिहार में तेजी से पछुआ हवा चलने के कारण अगले 24 घंटे में गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और नवादा में लू की स्थिति बनने जा रही है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: सावधान रहें! बिहार के इन 11 जिलों में लू का अलर्ट

11 जिलों के लिए हीट वेव की चेतावनी : गुरुवार यानी आज से जिन 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी. इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : पूर्वी चंपारण में मौसम ने ली करवट, मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान : पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 16 अप्रैल को उत्तर बिहार में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, जहां मौसम का मिजाज बदल सकता है. कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी है. इसके साथ ही इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना जतायी है. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों सतर्क रहने की अपील की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 14, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.