बेतिया: सरकार की बेहद महत्वपूर्ण हर घर नल का जल योजना नरकटियागंज के चमुआ पंचायत में विफल साबित हो रही है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत साल वर्ष 2018 में वार्ड 10 में गांव में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइप बिछाकर घरों में पानी पहुंचाया गया. तब प्रशासन और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने दावा किया था कि अब लोगों को आसानी से पानी मिलेगा.
पाइप लगाकर खेतों में पटवन
इसके ठीक विपरीत गांव में लगाए गए नल के प्वांइट से पाइप लगाकर मुखिया अपने खेत में पटवन कर रहे हैं. दिन के उजाले में खुलेआम पाइप लगाकर खेतों में पटवन किया जा रहा है. जबकि कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार की महत्वपूर्ण योजना का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है. वहीं पंचायत में मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति इसके प्रति पूरी तरह गैर जवाबदेह है.
मामले की होगी जांच
प्रखंड के कई अन्य पंचायतों में भी इसी तरह का कार्य होने की सूचना है. वहीं मुखिया ने कहा है कि हां मेरे खेत में पटवन हो रहा है. मुझे बताया गया है कि बिना बिजली कनेक्शन के पानी की सप्लाई नहीं करनी है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब बिना बिजली कनेक्शन से पानी की सप्लाई नहीं करनी है तो मुखिया अपने खेत में पटवन कैसे कर रहे हैं. इस मामले में अभियंता से बात की गई तो उन्होंने गंभीर मामला बताते हुए जांच की बात कही है.