पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी (LIquor Ban in Bihar) है, इसके बावजूद प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का है. जहां रेलवे पुलिस ने अवध एक्सप्रेस में जांच के दौरान बोगी से लावारिस हालत में बैग में रखा विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त की गयी अंग्रेजी शराब 85 बोतल बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: शराब माफिया का सेफ जोन बना रेलवे स्टेशन, 3 धंधेबाज गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार नरकटियागंज जीआरपी को गुप्त सूचना मिली कि अवध एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लायी जा रही है. सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने अवध एक्सप्रेस में छापेमारी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को लावारिश हालत में ट्रेन की बोगी में लावारिस हालत में बैग मिला. जिसको चेक करने पर उसमें से 85 बोतल अंग्रेजी शराब की जब्ती की गयी.
बता दें कि बिहार में इन दिनों शराब की तस्करी जोरों पर है. यूपी समेत अन्य राज्यों से शराब की खेप को ट्रेन के माध्यम से प्रदेश में लायी जाती है. ज्यादातर तस्कर बैग को शौचालय के समीप रखते हैं. कई बार चेकिंग के दौरान पुलिस शराब बरामद कर लेती है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद भी पुलिस कारोबारी को नहीं पकड़ पाती और तस्करी का खेल जारी है.
ये भी पढ़ें - तेजस्वी Vs तेजप्रताप : संघर्ष नया नहीं है, विरासत की लड़ाई में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं भाई-भाई
इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार रेल पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान लावारिस बैग की तलाशी की गई. जिसमें 85 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.