ETV Bharat / state

'अपनी बहन के ससुराल जा रहे हैं प्रभु राम हमारे जीजा', नेपाल के जनकपुर से निकली 251 महिलाओं की टोली - प्रभु राम हमारे जीजा

नेपाल के जनकपुर धाम यानी माता सीता की जन्मस्थली से राम की जन्मस्थली अयोध्या तक 1100 टोकरी लेकर 251 लोगों का जत्था रवाना हुआ है. ये टोली बेतिया पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान यात्रा में शामिल महिलाएं काफी खुश थीं. उन्होंने कहा कि सीता उनकी बहन हैं और वो अपने जीजा श्री राम के घर जा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर-

नेपाल के जनकपुर से निकली 251 महिलाओं की टोली
नेपाल के जनकपुर से निकली 251 महिलाओं की टोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 6:16 PM IST

माता सीता के मायके से श्री राम के ससुराल चली 251 महिलाओं की टोली

बेतिया : अयोध्या में राम लला मंदिर के स्थापना से पहले प्रभु राम की ससुराल जनकपुर धाम (नेपाल) से 1100 भार (टोकरी) लेकर जानकी मंदिर से 251 लोगों का जत्था अयोध्या जा रहा है. इस दौरान जानकी मंदिर से चले हुए जत्थे का बेतिया में भव्य स्वागत किया गया. उन्हें यहां भोजन कराकर फिर से अयोध्या की ओर रवाना किया गया. नेपाल के जनकपुरधाम से जो जत्था अयोध्या जा रहा है उसमें महिलाएं काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि माता सीता हमारी बहन हैं और श्री रामचंद्र प्रभु हमारे जीजा हैं. आज हम अपनी बहन के ससुराल जा रहे हैं.

22 जनवरी को रामलला के मंदिर की स्थापना : गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर की स्थापना होने वाली है. उसी दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भी बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर में भगवान श्री राम को विराजमान करने के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन तय किया गया है. जिसे लेकर जनकपुरधाम नेपाल के जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रोशन दास बैष्णव की अगुवाई में 251 लोगों का जत्था भी अयोध्या जा रहा है. जनकपुरधाम से जो महिलाएं अयोध्या जा रही है वह काफी खुश हैं.

'अपनी बहन के गृह प्रवेश में जा रहे हैं' : भार यात्रा में शामिल महिलाओं ने कहा कि वह अपनी बहन सीता के ससुराल जा रही हैं. श्री रामचंद्र जी उनके जीजा हैं. हम अपने जीजा के घर जा रहे हैं. इस दौरान जनकपुरधाम की महिलाएं गीत गा रही थीं. मैथिली भाषा में उन्होंने गीत गाये. वह हंसी मजाक करती हुईं, उत्साहित होकर और खुशी से अयोध्या के लिए रवाना हुईं. इस दौरान उनके अंदर काफी उत्साह दिख रहा था. जैसे मानो वह अपने बहन के ससुराल जा रही हों. उनके अंदर वह उत्साह नजर आ रहा था.

''प्रभु राम के घर और सीता की ससुराल जनकपुरधाम नेपाल से 1100 भार लेकर जा रहे हैं. प्रभु राम के ससुराल जनकपुरधाम से लोग टोकरियों में विभिन्न प्रकार के फल, मिठाइयां, मखान, चूड़ा दही, खाजा, लड्डू, बादशाही, ठेकुआ, केसार, खजूरी, पुरूकिया सहित अन्य पकवान लेकर अयोध्या जा रहे हैं. जानकी मंदिर से चांदी का खड़ाऊं, मुकुट, सिक्का सहित अन्य सामग्री भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी तरह चांदी, तांबा, फूल का वर्तन, पनवट्टआ भी शगुन के तौर पर भेजा रहा है.''

उपहार लेकर अयोध्या जा रही महिलाएं : बता दें की है जब लड़की के ससुराल में कोई घर बनता है तो गृह प्रवेश होता है. लड़की के ससुराल की तरफ से बहुत सारी उपहार सामग्रियां लाई जाती हैं. जो पूजा पाठ में काम आता है. वह लड़की के मायके से ही आता है. उसी का इस्तेमाल लड़की के ससुराल में किया जाता है. यही कारण है मां सीता के यहां से जनकपुरधाम से प्रभु श्री राम के अयोध्या जनकपुरधाम से उनके ससुराल से लोग 1100 भार यानी टोकरी सभी सामानों से सजाकर लगभग 251 लोगों का जत्था अयोध्या पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें-

माता सीता के मायके से श्री राम के ससुराल चली 251 महिलाओं की टोली

बेतिया : अयोध्या में राम लला मंदिर के स्थापना से पहले प्रभु राम की ससुराल जनकपुर धाम (नेपाल) से 1100 भार (टोकरी) लेकर जानकी मंदिर से 251 लोगों का जत्था अयोध्या जा रहा है. इस दौरान जानकी मंदिर से चले हुए जत्थे का बेतिया में भव्य स्वागत किया गया. उन्हें यहां भोजन कराकर फिर से अयोध्या की ओर रवाना किया गया. नेपाल के जनकपुरधाम से जो जत्था अयोध्या जा रहा है उसमें महिलाएं काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि माता सीता हमारी बहन हैं और श्री रामचंद्र प्रभु हमारे जीजा हैं. आज हम अपनी बहन के ससुराल जा रहे हैं.

22 जनवरी को रामलला के मंदिर की स्थापना : गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर की स्थापना होने वाली है. उसी दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भी बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर में भगवान श्री राम को विराजमान करने के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन तय किया गया है. जिसे लेकर जनकपुरधाम नेपाल के जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रोशन दास बैष्णव की अगुवाई में 251 लोगों का जत्था भी अयोध्या जा रहा है. जनकपुरधाम से जो महिलाएं अयोध्या जा रही है वह काफी खुश हैं.

'अपनी बहन के गृह प्रवेश में जा रहे हैं' : भार यात्रा में शामिल महिलाओं ने कहा कि वह अपनी बहन सीता के ससुराल जा रही हैं. श्री रामचंद्र जी उनके जीजा हैं. हम अपने जीजा के घर जा रहे हैं. इस दौरान जनकपुरधाम की महिलाएं गीत गा रही थीं. मैथिली भाषा में उन्होंने गीत गाये. वह हंसी मजाक करती हुईं, उत्साहित होकर और खुशी से अयोध्या के लिए रवाना हुईं. इस दौरान उनके अंदर काफी उत्साह दिख रहा था. जैसे मानो वह अपने बहन के ससुराल जा रही हों. उनके अंदर वह उत्साह नजर आ रहा था.

''प्रभु राम के घर और सीता की ससुराल जनकपुरधाम नेपाल से 1100 भार लेकर जा रहे हैं. प्रभु राम के ससुराल जनकपुरधाम से लोग टोकरियों में विभिन्न प्रकार के फल, मिठाइयां, मखान, चूड़ा दही, खाजा, लड्डू, बादशाही, ठेकुआ, केसार, खजूरी, पुरूकिया सहित अन्य पकवान लेकर अयोध्या जा रहे हैं. जानकी मंदिर से चांदी का खड़ाऊं, मुकुट, सिक्का सहित अन्य सामग्री भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी तरह चांदी, तांबा, फूल का वर्तन, पनवट्टआ भी शगुन के तौर पर भेजा रहा है.''

उपहार लेकर अयोध्या जा रही महिलाएं : बता दें की है जब लड़की के ससुराल में कोई घर बनता है तो गृह प्रवेश होता है. लड़की के ससुराल की तरफ से बहुत सारी उपहार सामग्रियां लाई जाती हैं. जो पूजा पाठ में काम आता है. वह लड़की के मायके से ही आता है. उसी का इस्तेमाल लड़की के ससुराल में किया जाता है. यही कारण है मां सीता के यहां से जनकपुरधाम से प्रभु श्री राम के अयोध्या जनकपुरधाम से उनके ससुराल से लोग 1100 भार यानी टोकरी सभी सामानों से सजाकर लगभग 251 लोगों का जत्था अयोध्या पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.