ETV Bharat / state

सैलाब के बीच ट्रैक्टर से ससुराल चला दूल्हा, बोला- हम हार नहीं मानेंगे... दुल्हनिया लेकर आएंगे - Procession out on tractor in flood

पश्चिम चंपारण जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसी बाढ़ के बीच नौतन प्रखंड में एक दूल्हा ने ट्रैक्टर पर अपनी बारात निकाली. दरअसल, घर में शादी की तैयारी हो चुकी थी. इसी बीच इलाके में बाढ़ का पानी आ गया. जिसके बाद ट्रैक्टर पर बाराती निकाली गई.

Raw
Raw
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 12:27 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण और गंडक बराज ( Gandak Baraj ) से पानी छोड़े जाने के बाद से जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी ( Flood Water ) प्रवेश कर गया है. जिले के नौतन प्रखंड (Nautan Block) में बाढ़ ने एक दूल्हे के सपने को फिका कर दिया. बाढ़ के चलते ना बैंड बाजा और ना गाड़ियों की लंबी कतार. दूल्हा को ट्रैक्टर से ही संतुष्ट करना पड़ा और ट्रैक्टर से दूल्हे को शादी करने के लिए निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें:नाव पर सवार होकर पिया संग आई दुल्हन, पानी में डूबे घर की छत पर काटने पड़ेंगे दिन

दरअसल, पूरा मामला बेतिया जिला के नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के छरकी गांव की है. जहां गांव के ही इरशाद आलम का शादी होने वाली थी. घर में सब रिश्तेदार आ गये थे. शादी की सब तैयारी भी हो गई थी. इसी बीच अचानक तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव में बाढ़ आ गया.

देखें ये वीडियो

अचानक आयी बाढ़ ने दूल्हे के वर्षों से सजाए सपनों पर पानी फेर दिया. इसके बावजूद दूल्हा इरशाद आलम ने हार नहीं मानी और ट्रैक्टर पर ही बरात सजाकर शिवराजपुर छरकी से कोतराहा बरीयारपुर दुल्हन शैरुल खातुन को लेने पहुंच गया. ट्रैक्टर पर निकली बरात का नजारा देखने के लिए पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े.

इस अनोखी बरात की चर्चा नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में जोरों पर है. बारात ले जाने के दौरान वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने ट्रैक्टर पर बारात ले जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दूल्हा इरशाद आलम की प्रशंसा भी खूब हो रही है.

ये भी पढ़ें:Wedding in Flood: बाढ़ ने शादी में डाला खलल, दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे ने ट्रैक्टर से पार की नदी

बेतिया: पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण और गंडक बराज ( Gandak Baraj ) से पानी छोड़े जाने के बाद से जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी ( Flood Water ) प्रवेश कर गया है. जिले के नौतन प्रखंड (Nautan Block) में बाढ़ ने एक दूल्हे के सपने को फिका कर दिया. बाढ़ के चलते ना बैंड बाजा और ना गाड़ियों की लंबी कतार. दूल्हा को ट्रैक्टर से ही संतुष्ट करना पड़ा और ट्रैक्टर से दूल्हे को शादी करने के लिए निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें:नाव पर सवार होकर पिया संग आई दुल्हन, पानी में डूबे घर की छत पर काटने पड़ेंगे दिन

दरअसल, पूरा मामला बेतिया जिला के नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के छरकी गांव की है. जहां गांव के ही इरशाद आलम का शादी होने वाली थी. घर में सब रिश्तेदार आ गये थे. शादी की सब तैयारी भी हो गई थी. इसी बीच अचानक तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव में बाढ़ आ गया.

देखें ये वीडियो

अचानक आयी बाढ़ ने दूल्हे के वर्षों से सजाए सपनों पर पानी फेर दिया. इसके बावजूद दूल्हा इरशाद आलम ने हार नहीं मानी और ट्रैक्टर पर ही बरात सजाकर शिवराजपुर छरकी से कोतराहा बरीयारपुर दुल्हन शैरुल खातुन को लेने पहुंच गया. ट्रैक्टर पर निकली बरात का नजारा देखने के लिए पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े.

इस अनोखी बरात की चर्चा नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में जोरों पर है. बारात ले जाने के दौरान वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने ट्रैक्टर पर बारात ले जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दूल्हा इरशाद आलम की प्रशंसा भी खूब हो रही है.

ये भी पढ़ें:Wedding in Flood: बाढ़ ने शादी में डाला खलल, दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे ने ट्रैक्टर से पार की नदी

Last Updated : Aug 31, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.