ETV Bharat / state

बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ ' - Patna News

बेतिया में अजब प्रेम की गजब कहानी (Unique Love Story of Bettiah) सामने आई है. यहां की एक छात्रा अपने शिक्षक को लेकर ही फरार हो गयी है. उल्टे छात्रा ने अपने घर वालों पर ही कई आरोप मढ़ें हैं. छात्रा ने वीडियो जारी कर अपनी बात कही है. उसने अपने प्रेमी शिक्षक को पूरी तरह से बेकसूर बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : May 8, 2022, 3:09 PM IST

Updated : May 8, 2022, 5:20 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में शिक्षक और छात्रा के प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला (strange case of love affair) सामने आया है. इसमें छात्रा का दावा है कि वह खुद अपने शिक्षक को लेकर भागी है. इसमें शिक्षक का कोई कसूर नहीं है. छात्रा के इस दावे और कबूलनामे का वीडियो तेजी से वायरल (Bettiah video Viral) हो रहा है. वीडियो में प्रेमिका काजल कुमारी ‌‌‌(19 साल) ने बताया है कि उसने अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी से शादी कर ली (Girl student got married to her teacher in Bettiah) है लेकिन घरवाले उसके विरोध में हैं. इसके साथ ही उसने साफ-साफ कहा है कि उसका अब जीना-मरना शिक्षक प्रेमी के साथ ही होगा. मेरे माता-पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे. काजल के पिता ने नवलपुर थाना में मामला दर्ज कराया हैं.

ये भी पढ़ें: लड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली

घर वाले बन गये थे प्यार के दुश्मन: छात्रा ने वीडियो में कहा कि मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी. इसी दौरान इनसे मेरी बात होने लगी और हमारे बीच प्यार हो गया. हम दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन महीने पहले मैंने कोचिंग जाना छोड़ दिया था. घर पर जब भी मैं बंधु चौधरी से बात करती थी तो घर वाले विरोध करते थे. मुझे मारते, इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. अब मैं जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ.

देखें वीडियो

दोनों को तलाश रही है पुलिस: छात्रा का आरोप है कि मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे. मैं क्या करती. इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई. मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी. हम लोगों ने शादी कर ली है. मेरे परिवार वालों ने गलत केस दर्ज कराया है. इस पूरे मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की बात मुझे नहीं मालूम है. इस मामले में थाने में लड़की के घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया गया हैं. दोनों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पहले प्यार.. फिर शादी.. अब धोखा देकर फंस गए दारोगा जी, लेडी कांस्टेबल पहुंची थाना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार के बेतिया में शिक्षक और छात्रा के प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला (strange case of love affair) सामने आया है. इसमें छात्रा का दावा है कि वह खुद अपने शिक्षक को लेकर भागी है. इसमें शिक्षक का कोई कसूर नहीं है. छात्रा के इस दावे और कबूलनामे का वीडियो तेजी से वायरल (Bettiah video Viral) हो रहा है. वीडियो में प्रेमिका काजल कुमारी ‌‌‌(19 साल) ने बताया है कि उसने अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी से शादी कर ली (Girl student got married to her teacher in Bettiah) है लेकिन घरवाले उसके विरोध में हैं. इसके साथ ही उसने साफ-साफ कहा है कि उसका अब जीना-मरना शिक्षक प्रेमी के साथ ही होगा. मेरे माता-पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे. काजल के पिता ने नवलपुर थाना में मामला दर्ज कराया हैं.

ये भी पढ़ें: लड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली

घर वाले बन गये थे प्यार के दुश्मन: छात्रा ने वीडियो में कहा कि मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी. इसी दौरान इनसे मेरी बात होने लगी और हमारे बीच प्यार हो गया. हम दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन महीने पहले मैंने कोचिंग जाना छोड़ दिया था. घर पर जब भी मैं बंधु चौधरी से बात करती थी तो घर वाले विरोध करते थे. मुझे मारते, इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. अब मैं जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ.

देखें वीडियो

दोनों को तलाश रही है पुलिस: छात्रा का आरोप है कि मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे. मैं क्या करती. इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई. मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी. हम लोगों ने शादी कर ली है. मेरे परिवार वालों ने गलत केस दर्ज कराया है. इस पूरे मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की बात मुझे नहीं मालूम है. इस मामले में थाने में लड़की के घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया गया हैं. दोनों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पहले प्यार.. फिर शादी.. अब धोखा देकर फंस गए दारोगा जी, लेडी कांस्टेबल पहुंची थाना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 8, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.