बगहा: नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गंडक नदी अचानक उफना (Gandak river water level increased) गई है. गंडक नियंत्रण कक्ष बराज से 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में डिस्चार्ज किया गया है. जिस वजह से गंडक बराज के 36 फाटकों को खोल दिया गया है और नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बगहा में डराने लगी है गंडक, नेपाल में भारी बारिश के बाद शहर में घुसा पानी
बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि: बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात गंडक नदी का जलस्तर 2 लाख 10 हजार क्यूसेक पहुंचने के बाद से जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार की सुबह 2 लाख 50 हजार से बढ़कर 8 बजे तक 2 लाख 80 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया. नतीजतन प्रशासन ने नेपाल में हो रही बारिश को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जलस्तर में वृद्धि हो सकती है. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है.
बगहा में बारिश की संभावना: यदि मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहा तो गंडक नदी के जलस्तर में और वृद्धि देखने को मिलेगी और निचले इलाकों में एक मर्तबा फिर बाढ़ आने का अंदेशा है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश भी दिया है.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी: इधर, बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, नवादा के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी