बगहा: जिले के बगहा एक और बगहा दो प्रखण्ड में विशेष कैम्प लगा दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है. कोरोना काल की वजह से लंबे अंतराल बाद आयोजित इस मेडिकल कैम्प में लाभार्थियों की भारी भीड़ जुट रही है. दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु समाज कल्याण विभाग के बुनियाद केंद्र द्वारा इसका आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें...'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौक
दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए लगा कैम्प
जिला अंतर्गत बगहा दो प्रखण्ड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों के पात्रता परीक्षण हेतु दो दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला सुरक्षा कोषांग सह जिला दिव्यांग सशक्तीकरण कोषांग द्वारा पंचायतों में बुनियाद केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवाओं के हितार्थ योजना के तहत पात्रता का परीक्षण हेतु विशेष अभियान चला दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...रोड रेज के कारण हुई थी रूपेश की हत्या! 2 बजे पुलिस करेगी मामले का खुलासा
कैम्प में उमड़ी भारी भीड़
समाज कल्याण विभाग के बुनियाद केंद्र द्वारा आयोजित पहले दिन के कैम्प में दूर दराज के इलाकों से सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. इस मौके पर मौजूद तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने कई दिव्यांगजनों को हाथों-हाथ प्रमाण पत्र दिया ताकि इसका लाभ उन्हें मिल सके. दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु समाज कल्याण विभाग के बुनियाद केंद्र द्वारा इसका आयोजन किया गया है.
बगहा एक प्रखण्ड में भी लगेगा कैम्प
बता दें कि जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के निर्देशानुसार आयोजित यह मेडिकल कैम्प कोरोना की वजह से लंबे अंतराल बाद लग रहा है. अब इसी क्रम में बगहा एक प्रखण्ड परिसर में 4 और 5 फरवरी को कैम्प का आयोजन होगा ताकि शारीरिक रूप से अक्षम लोग इसका लाभ उठा सकें और उन्हें सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके.