ETV Bharat / state

बेतिया: वन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ की कार्रवाई - बेतिया समाचार

जिले में अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया और बालू से लदे तीन बैलगाड़ियों को जब्त कर लिया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

forest department take action against illegal sand mining
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:58 AM IST

बेतिया: जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जंगल के अंदर और सेफ्टी जोन के दायरे में हो रहे अवैध बालू खनन के विरुद्ध शिकंजा तेज कर दिया है. इस दौरान खनन के विरूद्ध सभी क्षेत्रों में विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसके लिए जंगल क्षेत्र में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.
बालू लदे तीन बैलगाड़ी जप्त
इस अभियान के दौरान वन प्रमंडल-2 के गोनौली वन क्षेत्र के कर्मियों की टीम ने त्रिवेणी कक्ष संख्या-18 स्थित पहाड़ी नदी के पार्ट में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से खनन कर ले जाई जा रही तीन बैलगाड़ियों को जप्त कर लिया है. वहीं वनकर्मीयो की टीम को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर खनन धंधेबाज बालू लदे बैलगाड़ी को छोड़कर फरार हो गए.
तस्करों ने बैलगाड़ी से शुरू की तस्करी
राज्य में इस समय पूर्ण रुप से बालू खनन पर रोक लगा दिया गया है. इसे देखते हुए बालू तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर बैलगाड़ी से बालू खनन का नया तरीका अपना लिया है. वहीं जंगल से अवैध तरीके से बालू खनन लगातार किया जा रहा है. इसकी सूचना पर वन विभाग अब सक्रिय हो गया है.

forest department take action against illegal sand mining
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई
बालू तस्कर हुए चिन्हितगोनौली वन क्षेत्राधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू धंधेबाज अब नया तरीका अपनाकर टायर गाड़ी के सहारे बालू का खनन कर ले जा रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी वनपाल बृजेश कुमार वनरक्षी और वनकर्मियों की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा है. वहीं रेंज अफसर ने बताया कि इस कार्रवाई में बालू धंधेबाज बालू लदे टायर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए हैं. इस मामले में धंधे वालों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके विरुद्ध वाइल्ड लाइफ एक्ट और खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

बेतिया: जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जंगल के अंदर और सेफ्टी जोन के दायरे में हो रहे अवैध बालू खनन के विरुद्ध शिकंजा तेज कर दिया है. इस दौरान खनन के विरूद्ध सभी क्षेत्रों में विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसके लिए जंगल क्षेत्र में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.
बालू लदे तीन बैलगाड़ी जप्त
इस अभियान के दौरान वन प्रमंडल-2 के गोनौली वन क्षेत्र के कर्मियों की टीम ने त्रिवेणी कक्ष संख्या-18 स्थित पहाड़ी नदी के पार्ट में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से खनन कर ले जाई जा रही तीन बैलगाड़ियों को जप्त कर लिया है. वहीं वनकर्मीयो की टीम को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर खनन धंधेबाज बालू लदे बैलगाड़ी को छोड़कर फरार हो गए.
तस्करों ने बैलगाड़ी से शुरू की तस्करी
राज्य में इस समय पूर्ण रुप से बालू खनन पर रोक लगा दिया गया है. इसे देखते हुए बालू तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर बैलगाड़ी से बालू खनन का नया तरीका अपना लिया है. वहीं जंगल से अवैध तरीके से बालू खनन लगातार किया जा रहा है. इसकी सूचना पर वन विभाग अब सक्रिय हो गया है.

forest department take action against illegal sand mining
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई
बालू तस्कर हुए चिन्हितगोनौली वन क्षेत्राधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू धंधेबाज अब नया तरीका अपनाकर टायर गाड़ी के सहारे बालू का खनन कर ले जा रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी वनपाल बृजेश कुमार वनरक्षी और वनकर्मियों की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा है. वहीं रेंज अफसर ने बताया कि इस कार्रवाई में बालू धंधेबाज बालू लदे टायर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए हैं. इस मामले में धंधे वालों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके विरुद्ध वाइल्ड लाइफ एक्ट और खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.