बेतिया: जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जंगल के अंदर और सेफ्टी जोन के दायरे में हो रहे अवैध बालू खनन के विरुद्ध शिकंजा तेज कर दिया है. इस दौरान खनन के विरूद्ध सभी क्षेत्रों में विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसके लिए जंगल क्षेत्र में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.
बालू लदे तीन बैलगाड़ी जप्त
इस अभियान के दौरान वन प्रमंडल-2 के गोनौली वन क्षेत्र के कर्मियों की टीम ने त्रिवेणी कक्ष संख्या-18 स्थित पहाड़ी नदी के पार्ट में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से खनन कर ले जाई जा रही तीन बैलगाड़ियों को जप्त कर लिया है. वहीं वनकर्मीयो की टीम को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर खनन धंधेबाज बालू लदे बैलगाड़ी को छोड़कर फरार हो गए.
तस्करों ने बैलगाड़ी से शुरू की तस्करी
राज्य में इस समय पूर्ण रुप से बालू खनन पर रोक लगा दिया गया है. इसे देखते हुए बालू तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर बैलगाड़ी से बालू खनन का नया तरीका अपना लिया है. वहीं जंगल से अवैध तरीके से बालू खनन लगातार किया जा रहा है. इसकी सूचना पर वन विभाग अब सक्रिय हो गया है.
![forest department take action against illegal sand mining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:32:47:1597971767_bh-vlk-01-bullockcart-photo-bhc10121_20082020162356_2008f_1597920836_55.jpg)