पश्चिम चंपारण : जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. आए दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो रही है. इसको देखते हुए सरकार ने विभिन्न गाइडलाइंस जारी किए हैं. कई तरह की पाबंदी भी लगाई गई है. जिला प्रशासन का दावा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. लेकिन बेतिया स्टैंड का रियलिटी चेक किया गया तो वहां की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही थी.
ये भी पढ़ें: बेतिया: कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग
जिला प्रशासन सख्ती से आये पेश
बस स्टैंड के बस चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बस में तय से ज्यादा यात्रियों को बैठाया जा रहा है. जिला प्रशासन मौन बना है. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि जिला प्रशासन बस चालकों से सख्ती से पेश आए. बस चालकों से लगातार अपील की जा रही है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही बस में यात्री को बैठाये. राज्य सरकार द्वारा बस में 50% ही यात्रियों को बस में बैठाने का निर्देश दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना है. लेकिन बस चालक मनमानी पर उतर आये हैं. जिला परिवहन विभाग को ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज में सीटीटीआई समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत
जिले में 125 लोगों की हो चुकी मौत
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में 2 मई रविवार तक कुल 13359 लोग संक्रमित है. जिसमें कुल 8320 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि कुल एक्टिव केस 4710 है. जिले में रिकवरी रेट 63 % तक पहुंच चुका है. सिर्फ 2 मई रविवार को जिले में कोरोना की वजह से 07 लोगों की मौत हुई. जिले में कुल कोरोना से 125 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.