बेतिया: जिले की नरकटियागंज में एक झोपड़ीनुमा मकान में भीषण आग गई. इस आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की स्पष्ट वजह पता नहीं चल सकी है. लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखई पंचायत की बैरिया गांव की बताई जा रही है. इस आग में बैरिया गांव निवासी अमर महतो का सबकुछ जलकर राख हो गया है. (Wedding items burnt in Bettiah) (Fierce fire in Bettiah)
पढ़ें- बेतिया में घर में लगी भीषण आग, मवेशियों के साथ लाखों के सामान जलकर खाक
बेतिया में भीषण आग: अमर महतो ने बताया कि घर में आग लग गई, जिसकी वजह से घर में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. घर में कुछ दिनों में शादी होनी थी. शादी के सामान के साथ ही आग में घर में रखे आभूषण नगदी समेत अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गए. अब पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
"बेटे की शादी में पूरा परिवार लगा था. घर में कोई नहीं था. तभी सुबह में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में रखे रुपये, आभूषण, अनाज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. प्रशासन से हम मुआवजे की मांग करते हैं."- अमर महतो, पीड़ित
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं: बेतिया में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 17 दिसंबर को भी शिकारपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया था. फुसनुमा मकान में आग लगने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. घटना के समय आबिद हुसैन और अन्य अपने परिवार के साथ एक ही मकान में संयुक्त रूप से रहते थे. रात्रि में सभी लोग घर में सो रहे थे, अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई. फुसनुमा मकान धू-धू कर जलने लगा. जिसके बाद आग की लपटे देख परिजन घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे. आवाज पर जुटे ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उनलोगों का प्रयास असफल रहा.