पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में तीन घरों में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल (Fire In Three House Of Betiaah) है. योगापट्टी के नन्हकार गांव में देर रात आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए है. जिसमें एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गई है. इस अगलगी में एक महिला भी घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि आग लग जाने से लाखों की संपति का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
बेतिया में तीन घरों में आग लगी: दरअसल यह हादसा बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां अचानक आग लग जाने से तीन घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि इस अगलगी से लाखों की संपति का नुकसान हुआ है. वहीं इस अगलगी के बाद लोगों ने शोरगुल सुना तो मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घर में रखें अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगदी समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है.
ग्रामीणों का कहना कि यह अगलगी की घटना घर में रखे हुए अलाव के कारण हुई है. इधर इस घटना में राम सेवक राम के घर सहित तीन पड़ोसियों के घर जलकर खाक हो गए हैं. सुत्रों के अनुसार बताया जाता है कि इस अगलगी की सूचना के बाद कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है. इधर, आग में झुलसी चंद्रावती देवी का इलाज योगापट्टी पीएचसी में चल रहा है. वहीं इस हादसे के बाद पीड़ितों के परिजनों का बुरा हाल हो गया है.
"घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गये हैं. एक मवेशी भी उसी आग में जलकर मर गया और एक को बचा पाये. उसे बचाने में हम भी जल गये. फिलहाल घर में आग लगने से हमारे घर में रखा सारा अनाज जल गया है. जिसके बाद खाने के लिए हमारे घर में कुछ भी अनाज नहीं बचा है".- चंद्रावती देवी, महिला
ये भी पढ़ें बेतिया में आग लगने से 34 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान