बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में बिजली चोरों के खिलाफ बिजली विभाग ने अभियान चलाया. विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बिजली चोरी कर रहे 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, बड़े बकायदारों को चिन्हित कर ऐसे उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली की जा रही है.
राजस्व वसूली को लेकर चला अभियान
जानकारी के मुताबिक नरकटियागंज बिजली विभाग राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत बड़े बकायदारों को चिन्हित कर उस उपभोक्ता से राजस्व की वसूली की जा रही है. वहीं, जो राजस्व की वसूली में कोताही कर रहे हैं उनका कनेक्शन काटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: सरस्वती पूजा को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जारी किया निर्देश
'अवर प्रमंडल में सभी क्षेत्रीय जेई के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाकर बिजली बिल की वसूली की जा रही है. साथ ही बड़े बकायदारों का कनेक्शन भी काटा जा रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह सुनने को मिलता है कि सरकार बिजली बिल माफ करेगी जो कि बिल्कुल गलत है. सरकार सभी उभोक्ताओं को उनके बिजली बिल पर अनुदान दे रही है'.- आलोक कुमार, एसडीओ
8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
एसडीओ ने बताया कि उपभोक्ताओं की ओर से बिजली की चोरी की जा रही है. जिसके आलोक में नगर के जेई गौतम कुमार के नेतृत्व में नगर के शांति नगर, टीपी वर्मा कॉलेज रोड, पोखरा चौक पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 8 लोगों को बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. बिजली की चोरी में जगरनाथ झा, पप्पू कुमार, गोविंद किशोर, दीपनारायण प्रसाद, नौसाद आलम, रामाधार प्रसाद, राहुल गुप्ता और राजू कुमार पर शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.