बेतिया: बिहार पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) चल रहा है. वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने और वोट मांगने के अलग-अलग तरीके भी सामने आने लगे हैं. लेकिन अपने अलग अंदाज से प्रचार-प्रसार करना नरकटियागंज के शिकारपुर के एक मुखिया प्रत्याशी को भारी पड़ गया. उनके एंबुलेंस से प्रचार करने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो देखते ही उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
यह भी पढ़ें- बेतिया में एम्बुलेंस से हो रहा चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि नरकटियागंज के शिकारपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार राव के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है. इसके अलावा बगैर अनुमति के जुलूस निकालकर प्रचार-प्रसार करने के मामले में धुमनगर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी के पति पप्पू उपाध्याय पर भी एफआईआर दर्ज हुआ है.
शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दो मामलों में सेक्टर पदाधिकारियों की शिकायत पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है. मामला यह है कि शिकारपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार राव के पक्ष में जुलूस निकाली गयी थी. जुलूस में एक प्राइवेट एम्बुलेंस भी शामिल था. इस प्रचार-प्रसार के तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसडीएम धनंजय कुमार ने एम्बुलेंस को प्रचार प्रसार का जरिया बनाए जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर करने का आदेश दिया.
एसडीएम के आदेश पर मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उलंघन में एफआईआर दर्ज की गई. वहीं सोमवार की दोपहर में धुमनगर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी के पक्ष में बगैर अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है.
एफआईआर में मुन्नी देवी के पति पप्पू उपाध्याय को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी की शिकायत पर मुखिया प्रत्याशी के पति के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या