ETV Bharat / state

Bettiah News: होली की हुड़दंग के बीच बेतिया में बवाल, देर रात दो पक्षों में मारपीट.. इलाके में तनाव - एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

बिहार के बेतिया में होली की रात दो पक्षों में मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है. इस मामले में 2 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

होली की रात दो पक्षों में हुई मारपीट
होली की रात दो पक्षों में हुई मारपीट
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:33 AM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया के माधोपुर में देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, तब जाकर मामला शांत हुआ. मारपीट के इस मामले में पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उन्माद फैलाने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर आगे कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः Bettiah Crime: जमीन विवाद में अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH रेफ

घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंपः घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर की हैं. जहां होली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

डीजे बजाने की बात को लेकर हुई झड़पः बताया जाता है कि होली के दिन मस्जिद की तरफ से डीजे बजाते लोग जा रहे थे. इसी को लेकर कुछ असामाजिक तत्व आपस में भिड़ गए. जिसके बाद झड़प शुरू हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इस झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है, लेकिन लोगों के मुताबिक व्यक्ति की मौत मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक आने से हुई है.

एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौतः स्थानीय सूत्रों की मानें व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष थी और उनकी तबीयत पहले से खराब थी. घटना के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे दूसरा रंग दे दिया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है. पुलिस अभी भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं, बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा की मौत हार्ट अटैक से हुई है या झड़प में, मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है"- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी

बेतियाः बिहार के बेतिया के माधोपुर में देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, तब जाकर मामला शांत हुआ. मारपीट के इस मामले में पुलिस ने 2 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उन्माद फैलाने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर आगे कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः Bettiah Crime: जमीन विवाद में अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH रेफ

घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंपः घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर की हैं. जहां होली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

डीजे बजाने की बात को लेकर हुई झड़पः बताया जाता है कि होली के दिन मस्जिद की तरफ से डीजे बजाते लोग जा रहे थे. इसी को लेकर कुछ असामाजिक तत्व आपस में भिड़ गए. जिसके बाद झड़प शुरू हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इस झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है, लेकिन लोगों के मुताबिक व्यक्ति की मौत मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक आने से हुई है.

एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौतः स्थानीय सूत्रों की मानें व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष थी और उनकी तबीयत पहले से खराब थी. घटना के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे दूसरा रंग दे दिया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है. पुलिस अभी भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं, बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा की मौत हार्ट अटैक से हुई है या झड़प में, मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है"- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.