ETV Bharat / state

बेतिया: सब्जी की कीमतों में भारी गिरावट, किसानों के सामने मंडरा रहा आर्थिक संकट - bettiah

जिले की सब्जी मंडी में खरीदार नहीं होने के कारण सभी सब्जियों के दाम आधे से भी ज्यादा घट चुके हैं. बाजारों में ग्राहकों की कमी के कारण व्यापारी परेशान हैं. ऐसे में कम दामों पर भी उनकी सब्जी नहीं बिक पा रही है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:44 PM IST

बेतिया: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिले की खेती पूरी तरह चौपट हो गई है. ऐसे में सब्जी मंडी के व्यापारी और किसान काफी परेशान है. लॉकडाउन के कारण सब्जी के दामों में भारी गिरावट आई है. जिससे किसानों की कमर टूट गई है.

जिले की सब्जी मंडी में खरीदार नहीं होने के कारण सभी सब्जियों के दाम आधे से भी ज्यादा घट चुके हैं. बाजारों में ग्राहकों की कमी के कारण व्यापारी परेशान है. ऐसे में कम दामों पर भी उनकी सब्जी नहीं बिक पा रही है. व्यापारी और किसानों के सामने घोर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है.

सब्जियों  के नहीं मिल रहे खरीदार
सब्जियों के नहीं मिल रहे खरीदार

लागत मूल्य भी निकालना मुश्किल
किसानों का कहना है कि लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है. उन्होंने बताया कि गांव से सब्जी लेकर मंडी पहुंचते हैं तो गाड़ी के किराया योग्य भी बिक्री नहीं हो पाती है. ऐसे में हमारी स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है.

कीमतों में भारी गिरावट
कीमतों में भारी गिरावट

किसानों को हो रहा सीधा नुकसान
मंडियों में सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट आने से सीधा नुकसान किसानो को हो रहा है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि मांग घटने से सब्जियों का रेट काफी गिर चुका है. कोराना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोग बाजार में आने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही शादी विवाह भी नहीं हो रही है. ऐसे में सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सब्जियों पर लॉकडाउन का असर
सब्जियों पर लॉकडाउन का असर

सभी सब्जियों के गिरे भाव
जानकारी के अनुसार ज्यादातर सब्जियां इन दिनों 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जिले की सब्जी मंडी में प्याज 12 रुपये किलो, बैगन 6 रुपये, भिंडी 2 से 3 रुपये प्रति किलो, बोड़ी 5 रुपये और करेला 3 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं परवल 10 रुपये प्रति किलो, हरामिर्च 6 रुपये, फूलगोभी 20 रुपये प्रति किलो, टमाटर 10 रुपये, गाजर 20 रुपये और लौकी 2 से 3 रुपये प्रति किलो मिल रही है.

मंडी में खराब हो रही सब्जियां
मंडी में खराब हो रही सब्जियां

ग्राहकों को मिली राहत
सब्जियों के दाम में इस तरह हुई गिरावट से किसान और व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि सब्जियों के उचित मूल्य नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है. वहीं सब्जी के दामों में गिरावट से ग्राहकों को काफी राहत मिली है. उनका कहना है कि इतनी सस्ती सब्जी इसके पहले कभी नहीं मिली. लेकिन उनका भी कहना है कि इससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सभी हैं परेशान
बता दें कि इस कोरोना संक्रमण काल में हर कोई परेशान है. सब्जी मंडी में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. किसानों को सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं व्यापारी, ग्राहक नहीं मिलने से सब्जियों को सस्ते दामों में बेच रहे हैं. ऐसे में किसानों से लेकर व्यापारी तक हर कोई परेशान है.

बेतिया: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिले की खेती पूरी तरह चौपट हो गई है. ऐसे में सब्जी मंडी के व्यापारी और किसान काफी परेशान है. लॉकडाउन के कारण सब्जी के दामों में भारी गिरावट आई है. जिससे किसानों की कमर टूट गई है.

जिले की सब्जी मंडी में खरीदार नहीं होने के कारण सभी सब्जियों के दाम आधे से भी ज्यादा घट चुके हैं. बाजारों में ग्राहकों की कमी के कारण व्यापारी परेशान है. ऐसे में कम दामों पर भी उनकी सब्जी नहीं बिक पा रही है. व्यापारी और किसानों के सामने घोर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है.

सब्जियों  के नहीं मिल रहे खरीदार
सब्जियों के नहीं मिल रहे खरीदार

लागत मूल्य भी निकालना मुश्किल
किसानों का कहना है कि लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है. उन्होंने बताया कि गांव से सब्जी लेकर मंडी पहुंचते हैं तो गाड़ी के किराया योग्य भी बिक्री नहीं हो पाती है. ऐसे में हमारी स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है.

कीमतों में भारी गिरावट
कीमतों में भारी गिरावट

किसानों को हो रहा सीधा नुकसान
मंडियों में सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट आने से सीधा नुकसान किसानो को हो रहा है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि मांग घटने से सब्जियों का रेट काफी गिर चुका है. कोराना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोग बाजार में आने से परहेज कर रहे हैं. साथ ही शादी विवाह भी नहीं हो रही है. ऐसे में सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सब्जियों पर लॉकडाउन का असर
सब्जियों पर लॉकडाउन का असर

सभी सब्जियों के गिरे भाव
जानकारी के अनुसार ज्यादातर सब्जियां इन दिनों 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जिले की सब्जी मंडी में प्याज 12 रुपये किलो, बैगन 6 रुपये, भिंडी 2 से 3 रुपये प्रति किलो, बोड़ी 5 रुपये और करेला 3 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं परवल 10 रुपये प्रति किलो, हरामिर्च 6 रुपये, फूलगोभी 20 रुपये प्रति किलो, टमाटर 10 रुपये, गाजर 20 रुपये और लौकी 2 से 3 रुपये प्रति किलो मिल रही है.

मंडी में खराब हो रही सब्जियां
मंडी में खराब हो रही सब्जियां

ग्राहकों को मिली राहत
सब्जियों के दाम में इस तरह हुई गिरावट से किसान और व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि सब्जियों के उचित मूल्य नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है. वहीं सब्जी के दामों में गिरावट से ग्राहकों को काफी राहत मिली है. उनका कहना है कि इतनी सस्ती सब्जी इसके पहले कभी नहीं मिली. लेकिन उनका भी कहना है कि इससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सभी हैं परेशान
बता दें कि इस कोरोना संक्रमण काल में हर कोई परेशान है. सब्जी मंडी में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. किसानों को सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं व्यापारी, ग्राहक नहीं मिलने से सब्जियों को सस्ते दामों में बेच रहे हैं. ऐसे में किसानों से लेकर व्यापारी तक हर कोई परेशान है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.