ETV Bharat / state

बगहा में नीलगायों का बढ़ा आतंक, झुंड में पहुंचकर फसल कर रहे रहे बर्बाद - किसान जनार्दन यादव

बगहा अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण और दियारा इलाके में नीलगायों का आतंक बढ़ गया है. दरअसल गन्ने की फसल अब लहलहाने लगी है. ऐसे में भारी संख्या में नीलगायों का झुंड खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं.

नीलगाय से परेशान किसान
नीलगाय से परेशान किसान
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:53 AM IST

बगहा: जिले के अंतर्गत दियारा सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नीलगायों का आतंक बढ़ गया है. लॉकडाउन में शांत पड़े वातावरण के कारण ये जानवर झुंड के झुंड भारी संख्या में देखे जा रहे हैं. जो खेतों में पहुंकर किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

किसानों की फसल पर नीलगायों का कब्जा
बगहा अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण और दियारा इलाके में नीलगायों का आतंक बढ़ गया है. दरअसल गन्ने की फसल अब लहलहाने लगी है. ऐसे में भारी संख्या में नीलगायों का झुंड खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं. वहीं, पहले से लॉकडाउन और बारिश की मार झेल रहे किसान अब नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. बता दें कि चन्दर पुर बंकवा, रतवल, औसानी, यमुनापुर, चम्पापुर, धनहा, भितहा और पिपरासी सहित दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां जंगली जानवर से लोग परेशान हैं.

bagaha
नीलगाय से परेशान किसान

रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे जानवर
किसान जनार्दन यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है तब से लोगों की चहल कदमी कम हो गई है. ऐसे में शांत वातावरण की वजह से वन्य जीवों की आवाजाही बढ़ गई है. हाल के दिनों में तेंदुआ, जंगली सूअर, हिरण, सांभर सहित नीलगाय आसानी से रिहायशी इलाकों में विचरण करते देखे जा रहे हैं. ये जानवर लोगों को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. लॉकडाउन की अवधि में अब तक तेंदुए और जंगली सूअर के हमले में आधे दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, कई बकरियां और उसके मेमने इन जानवरों का निवाला बन गए हैं.

वन विभाग नहीं उठाता कोई ठोस कदम
किसानों का कहना है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे होने की वजह से वैसे तो हर साल नीलगाय खेतों में नुकसान करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से नीलगायों की संख्या बढ़ गई है. वे झुंड के झुंड खेतों में पहुंचकर उनके गन्ने को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार कुछ किसानों ने इसकी शिकायत वन विभाग को की. लेकिन विभाग गंभीर नहीं होता है और न ही उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा ही मिल पाता है.

बगहा: जिले के अंतर्गत दियारा सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नीलगायों का आतंक बढ़ गया है. लॉकडाउन में शांत पड़े वातावरण के कारण ये जानवर झुंड के झुंड भारी संख्या में देखे जा रहे हैं. जो खेतों में पहुंकर किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

किसानों की फसल पर नीलगायों का कब्जा
बगहा अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण और दियारा इलाके में नीलगायों का आतंक बढ़ गया है. दरअसल गन्ने की फसल अब लहलहाने लगी है. ऐसे में भारी संख्या में नीलगायों का झुंड खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं. वहीं, पहले से लॉकडाउन और बारिश की मार झेल रहे किसान अब नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. बता दें कि चन्दर पुर बंकवा, रतवल, औसानी, यमुनापुर, चम्पापुर, धनहा, भितहा और पिपरासी सहित दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां जंगली जानवर से लोग परेशान हैं.

bagaha
नीलगाय से परेशान किसान

रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे जानवर
किसान जनार्दन यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जब से लॉकडाउन लगा है तब से लोगों की चहल कदमी कम हो गई है. ऐसे में शांत वातावरण की वजह से वन्य जीवों की आवाजाही बढ़ गई है. हाल के दिनों में तेंदुआ, जंगली सूअर, हिरण, सांभर सहित नीलगाय आसानी से रिहायशी इलाकों में विचरण करते देखे जा रहे हैं. ये जानवर लोगों को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. लॉकडाउन की अवधि में अब तक तेंदुए और जंगली सूअर के हमले में आधे दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, कई बकरियां और उसके मेमने इन जानवरों का निवाला बन गए हैं.

वन विभाग नहीं उठाता कोई ठोस कदम
किसानों का कहना है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे होने की वजह से वैसे तो हर साल नीलगाय खेतों में नुकसान करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से नीलगायों की संख्या बढ़ गई है. वे झुंड के झुंड खेतों में पहुंचकर उनके गन्ने को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार कुछ किसानों ने इसकी शिकायत वन विभाग को की. लेकिन विभाग गंभीर नहीं होता है और न ही उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा ही मिल पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.