बेतिया: नगर परिषद में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और क्षेत्र स्तरीय संगठन की ओर से एकदिवसीय स्वयं सहायता समूह लघु उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया. प्रदर्शनी में शहर में संचालित महिला समूह के द्वारा हस्त निर्मित सामानों का काउंटर लगाया गया.
नगर परिषद करेगा सहयोग
प्रदर्शनी में महिला समूह द्वारा बनाए चने का सत्तू, बेसन, शादी का माला, चूड़ी, लहठी, अगरबत्ती, झाड़ू, अचार सहित कई प्रकार की मिठाइयों का स्टॉल भी लगाया गया. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं की ओर से की जा रही लघु उद्योगों को मार्केट से जोड़ना है. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इस कार्य को और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अनुसूचित जाति आयोग पहुंची कटिहार, विधवा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में की जांच
महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
समूह की अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि इस समूह से जुड़ी महिलाओं को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि महिलाएं लघु उद्योग के माध्यम से खुद का रोजगार शुरू कर सके. इसके लिए जिला उद्योग, केंद्र और राज्य स्तरीय पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. ताकि अपने घर के स्तर पर स्वरोजगार से जोड़ने वाले समूह की महिलाएं लघु उद्योग और मार्केट स्तर पर कार्य कर सकें. इससे उन्हें अच्छा लाभ होगा.
कार्यक्रम में नगर परिषद के सिटी मिशन प्रबंधक मणि शंकर, राज रंजन, युवराज बहादुर सिंह, संजीव कुमार समेत महिला समूह की सीआरपी और समूह से जुड़ी महिलाएं शामिल रहीं.