बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगालपुर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बताया जाता है कि नरकटियागंज-लॉरिया मुख्य मार्ग के जयमंगलापुर के उपाध्याय टोला के समीप देर रात अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी. वहीं, चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की जानाकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि घटना की सूचना पर गश्ती गाड़ी को भेजा गया और इलाज को लेकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. मृतक को देखने से लगता है कि वह भिखारी था. हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कारवाई की जा रही है.