बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के भितहा प्रखंड स्थित हथुअहवा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 27 बिनही का जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डाक्टर निरूपा कुमारी सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मॉर्डन आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी बाल विकास परियोजना क्षेत्र में स्थित एक आंगनवाड़ी को मॉर्डन के रूप में विकसित किया जाना है. इसके तहत उक्त आंगनबाड़ी को मॉर्डन आंगनबाड़ी का दर्जा दिया गया और विकसित किया गया है. इसके तहत आज पूरे विधि विधान से परियोजना के सभी सेविकाओ के उपस्थिति में उद्घाटन किया गया. वहीं, उपस्थित पदाधिकारीयों की ओर से पोषण दिवस भी द्विप प्रज्जवलित कर मनाया गया. इसके तहत ये बताने का प्रयास किया गया कि पोषण पर ध्यान दिया जाय, तो कभी भी नवजात शिशु और गर्भवती माता बिमार नहीं होंगी.
‘सितंबर माह पोषण माह के रूप मनाया जाएगा’
पोषण दिवस पर उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए डीपीओ डाक्टर निरूपा कुमारी ने बताया कि सितम्बर माह पोषण माह के रूप मे मनाया जाता है. इस दौरान प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण से सम्बंधित तरह-तरह के कार्यक्रम कराकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जाता है. यदि गर्भावस्था से लेकर नवजात शिशु के जन्म तक पोषण के समस्त पहलुओं पर ध्यान दिया जाए, तो उसे जीवन मे कभी भी बिमार नहीं पडे़गा और जीवन भर स्वस्थ्य रहेगा.