ETV Bharat / state

बेतिया: DM ने की समीक्षा बैठक, क्वारेंटाइन सेंटरों में सुविधाओं का खास ख्याल रखने को कहा - DM ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर क्वारंटाईन सेंटरों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी गतिविधि पर नजर बनाए रखें और लगातार निरीक्षण करते रहें.

dm
dm
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:14 AM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया में देर शाम समाहरणालय सभाकक्ष में वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग करते रहें. इसके साथ ही खुद जाकर निरीक्षण भी करें.

क्वारेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग के निर्देश

उन्होंने कहा कि इसका खास ख्याल रखा जाए कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. जमीन पर सोने और सुविधाओं में कमी की स्थिति उत्पन्न न हो. साथ ही लॉगबुक पर हस्ताक्षर जरूर करवाएं.

dm
डीएम ने की बैठक

दरअसल, सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को आज संबंधित प्रखंडों में क्वारेंटाइन सेंटरों की जांच करने के लिए भेजा गया था. इसके बाद डीएम ने जांच से संबंधित जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कई तरह के निर्देश दिए.

4 राउंड मेडिकल टेस्ट जरूरी

डीएम ने कहा कि 15 से 22 मार्च के बीच विदेशों से आए लोगों की चार प्रकार से जांच अतिआवश्यक है. पहली कंट्रोल रूम के माध्यम से दूरभाष द्वारा मेडिकल टीम, दूसरी भौतिक सत्यापन करके, तीसरी डब्लूएचओ-यूनिसेफ केयर द्वारा और चौथी चक्षु एप के माध्यम से.

ट्रैवल हिस्ट्री और कॉंटेक्ट हिस्ट्री हो मेंटेन
वहीं, कुंदन कुमार ने यह भी कहा कि कंट्रोल रूम में टेलीफोनिक जांच में अगर किसी व्यक्ति द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार आदि के संबंध में जानकारी ली जा रही है तो उसकी ट्रैवल हिस्ट्री और कॉंटेक्ट हिस्ट्री अनिवार्य रूप से पता किया जाना आवश्यक है.
इस बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

पश्चिम चंपारण: बेतिया में देर शाम समाहरणालय सभाकक्ष में वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग करते रहें. इसके साथ ही खुद जाकर निरीक्षण भी करें.

क्वारेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग के निर्देश

उन्होंने कहा कि इसका खास ख्याल रखा जाए कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. जमीन पर सोने और सुविधाओं में कमी की स्थिति उत्पन्न न हो. साथ ही लॉगबुक पर हस्ताक्षर जरूर करवाएं.

dm
डीएम ने की बैठक

दरअसल, सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को आज संबंधित प्रखंडों में क्वारेंटाइन सेंटरों की जांच करने के लिए भेजा गया था. इसके बाद डीएम ने जांच से संबंधित जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कई तरह के निर्देश दिए.

4 राउंड मेडिकल टेस्ट जरूरी

डीएम ने कहा कि 15 से 22 मार्च के बीच विदेशों से आए लोगों की चार प्रकार से जांच अतिआवश्यक है. पहली कंट्रोल रूम के माध्यम से दूरभाष द्वारा मेडिकल टीम, दूसरी भौतिक सत्यापन करके, तीसरी डब्लूएचओ-यूनिसेफ केयर द्वारा और चौथी चक्षु एप के माध्यम से.

ट्रैवल हिस्ट्री और कॉंटेक्ट हिस्ट्री हो मेंटेन
वहीं, कुंदन कुमार ने यह भी कहा कि कंट्रोल रूम में टेलीफोनिक जांच में अगर किसी व्यक्ति द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार आदि के संबंध में जानकारी ली जा रही है तो उसकी ट्रैवल हिस्ट्री और कॉंटेक्ट हिस्ट्री अनिवार्य रूप से पता किया जाना आवश्यक है.
इस बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.