ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 को लेकर प्रशासन सख्त, बेतिया में DM और SP ने निकाला फ्लैग मार्च

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:42 PM IST

एसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर नए कानून लागू किए गए हैं, जिसके मद्देनजर बेतिया में सख्ती से नए कानून का पालन किया जा रहा है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

बेतिया : बिहार सरकार के दिशा निर्देश के बाद जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है, लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए नए कानून का अनुपालन करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है. डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और माइकिंग के जरिए लोगों से घर में रहने की अपील की. इस दौरान सड़क पर अनावश्यक वाहन लेकर निकले लोगों का चालान भी किया गया और उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि अनावश्यक घर से ना निकलें और लॉकडाउन का पालन करें.

सख्ती से पेश आएगी पुलिस
एसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन को लेकर नए कानून लागू किए गए हैं, जिसके मद्देनजर बेतिया में सख्ती से नए कानून का पालन किया जा रहा है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पालन नहीं करने पर उनके ऊपर कार्रवाई होगी और पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन का करें पालन
बता दें कि लॉक डाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी गई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन सख्त है और लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. कोरोना को लेकर पूरे देश में जंग छिड़ी हुई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें और घर में रहें.

बेतिया : बिहार सरकार के दिशा निर्देश के बाद जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है, लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए नए कानून का अनुपालन करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है. डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और माइकिंग के जरिए लोगों से घर में रहने की अपील की. इस दौरान सड़क पर अनावश्यक वाहन लेकर निकले लोगों का चालान भी किया गया और उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि अनावश्यक घर से ना निकलें और लॉकडाउन का पालन करें.

सख्ती से पेश आएगी पुलिस
एसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन को लेकर नए कानून लागू किए गए हैं, जिसके मद्देनजर बेतिया में सख्ती से नए कानून का पालन किया जा रहा है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पालन नहीं करने पर उनके ऊपर कार्रवाई होगी और पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन का करें पालन
बता दें कि लॉक डाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी गई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन सख्त है और लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. कोरोना को लेकर पूरे देश में जंग छिड़ी हुई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें और घर में रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.